जल है तो कल है
डीएम ने की पौधरोपण मुहिम का शुभारंभ
डीएम अभिषेक सिंह ने पौधरोपण अभियान चलाया |
गया : जलशक्ति अभियान के तहत रोटरी क्लब मानपुर द्वारा कमालपुर स्थित प्रिन्सेज वैली गर्ल्स स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से अशोक एवं सागवान का पौधा लगाकर तथा पौधों में पानी डालकर किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान रोटरी क्लब के द्वारा 200 से अधिक पौधा लगाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि जिला प्रशासन जलशक्ति अभियान के तहत एक मुहिम छेड़ी है। जिसके तहत गया जिले में 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिले में खासकर इमामगंज, डुमरिया और मानपुर प्रखंड में प्राथमिकता है कि जल संचय और वृक्षा रोपण कैसे किया जाए, इसके मद्देनजर मानपुर में रोटरी क्लब मानपुर के द्वारा पौधा लगाने की शुरुआत की गई है, जो सराहनीय कदम है। उन्होंने सभी गयावासियों से पौधा लगाने का आग्रह किया। उन्होने सिविल सोसायटी, सभी कारपोरेट, बैंक व नागरिकों से पौधा लगाने की अपील की और कहा कि यह हमारे भविष्य के लिए, हमारे बच्चों के लिए अच्छा रहेगा साथ ही पूरे देश में गया एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकेगा। उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं से आह्वान किया कि वे आसपास के परिवारों को जागरूक करें और उन्हें अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करें तथा जल की बर्बादी न करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि जल है तो कल है। इस अवसर पर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मानपुर, एसएचओ मानपुर, रोटरी मानपुर के अध्यक्ष विजय मेहता, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह, अशोक सिंह, रामकुमार मेहता, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह एवं स्कूली बच्चें उपस्तिथ थे।