डीएम ने बौद्ध महोत्सव की तैयारी का ली जायजा

डीएम ने बौद्ध महोत्सव की ली जायजा

गया : डीएम अभिषेक सिंह द्वारा कालचक्र मैदान का भ्रमण कर बौद्ध महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया गया। इस अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने पंडाल निर्माण करने वाले को मंच को और बड़ा करने तथा मंच के नीचे से मंच के सजावट को अस्पष्ट देखने लायक बनाने का निर्देश दिया । उन्होंने टेंट एवं साउंड सिस्टम के संवेदक को कालचक्र मैदान में मुकम्मल प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया को कालचक्र मैदान के चारों ओर के हाई मास्ट लाइट की जांच करवा लेने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि बहुत-बहुत शो के दौरान कहीं से भी प्रकाश की कमी नहीं दिखनी चाहिए। जिला अग्निशामक अधिकारी को किचन, फूड काउंटर के समीप अग्निशामक वाहन तथा पंडाल में चारों और अग्निशामक उपकरण स्थापित करवाने का निर्देश दिया। एलईडी स्क्रीन, ग्रीन रूम की व्यवस्था का भी उन्होंने अवलोकन किया। पंडाल में वीआईपी दीर्घा, माननीय मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी,बीआईपी गैलरी इत्यादि के संबंध में पंडाल के संवेदक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को प्रतिदिन कालचक्र मैदान का भ्रमण कर की जा रही व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। पंडाल के नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी को उन्होंने प्रतिदिन आकर पंडाल निर्माण एवं स्टेज डेकोरेशन का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क, सिविल सर्जन गया, शंभू शरण पांडेय प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शाखा, मोहम्मद इजतबा हुसैन उप समाहर्ता प्रभारी जिला नजारत, सूरज प्रसाद सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!