*डीएम ने समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी*
गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बैठक में शामिल पदाधिकारियों से 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा राशि की योजना के संबंध में जानकारी ली, ताकि माननीय मुख्यमंत्री बिहार का संभावित परिभ्रमण कार्यक्रम के समय उसका उद्धघाटन कराया जा सके। इसके बाद 7 निश्चय योजना के कार्यों में वांछित प्रगति नहीं दिखने पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी जताई, साथ ही निदेश दिया कि अगले 2-3 दिनों में प्रगति कर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराए, नहीं तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य से कम उपलब्धि प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई साथ ही दिसंबर के अंत तक लक्ष्य से कम से कम तीन चौथाई भाग कार्य को पूरा कर लेने का निदेश दिया, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा के दौरान सभी विभागों को अपने अपने विभाग के लंबित मामलों को देख लेने का निदेश दिया, साथ ही सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया। जिन विभागों का प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुका है, उन्हें अपनी सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया। बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, गया, ईश्वरचंद्र शर्मा, सिविल सर्जन, राजेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी, शम्भूशरण पांडेय उपस्तिथि थे।