मानपुर के पटवाटोली में
Advertisement
बिजली करघा से बड़े पैमाने पर वस्त्र बुनाई का होता कार्य
Advertisement
जदयू नेता प्रकाश राम पटवा ने डीएम से लगाई गुहार
बिजली कॉल सेंटर खोलने के लिए जदयू नेता प्रकाश राम पटवा ने डीएम से की माँग |
गया : मानपुर पटवाटोली के जदयू नेता प्रकाश राम पटवा ने जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह को पत्र प्रेषित कर मानपुर प्रखंड अंतर्गत 12 पंचायत एवं 7 वार्ड के विद्युत उपभोक्ता के हित के लिए विद्युत संकट निवारण हेतु बिजली कॉल सेंटर स्थापित करने की गुहार लगाई है। जाहिर हो मानपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों एवं विभिन्न नगर निगम वार्डों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए कॉल सेंटर के लिए मोबाइल नंबर जारी करने की माँग की गई है। ताकी आम उपभोक्ता बिजली संकट निराकरण कॉल सेंटर का लाभ डायरेक्ट विद्युत विभाग के पदाधिकारी को सूचनार्थ कर पाएं और बिजली संबंधित सभी आसानी से लाभ मिल पाए। विदित हो मानपुर के पटवाटोली जहां विद्युत करघा के जरीय व्यापक पैमाने पर वस्त्र बुनाई का कार्य होता है। विद्युत संबंधित समस्या आती है, उसका शीघ्र निदान के लिए डीएम से बिजली कॉल सेंटर की माँग की गई है। ताकी बिजली व्यवस्था दुरूस्त बना रहे। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा। उक्त माँग, प्रकाश राम पटवा, जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने की है।