गया
: समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान भोजन, संस्थागत प्रसव में बोधगया के नावा पंचायत तथा वजीरगंज प्रखंड की प्रगति धीमी पाई गई है। एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के सूचक(इंडिकेटर) की भी समीक्षा की गई। उसमें कई सूचकों में अभी भी शत-प्रतिशत उपलब्धि नहीं पाई गई है। सभी संबंधित पदाधिकारी को 15 दिनों का समय देते हुए इसे पूरा करने का निर्देश दिया। नल जल योजना की समीक्षा में पाया गया कि परैया, फतेहपुर, मोहड़ा समेत कई प्रखंडों की स्थिति काफी दयनीय है। इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी को अग्रिम राशि दिया जा चुका है, लेकिन कार्य नहीं कर रहा है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 दिनों का समय दिए और चेतावनी देते हुए कहें कि अगर 15 दिनों में राशि की वसूली नहीं हुई तो संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से राशि की वसूली की जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वजीरगंज प्रखंड के मंझौली एवं सनौली में समुदायिक भवन एवं पीसीसी पथ के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पाई गई। कार्यपालक अभियंता को इसे शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। टेकारी एवं परैया में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (LAEO-1) की 6 योजनाओं में कार्य लंबित पाया गया। इसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को माता समिति द्वारा पूरा किए जाने वाले 14 योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि इस योजना में 99% उपलब्धि हो चुकी है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की 43 योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु पीडब्ल्यूडी(PWD) को निर्देशित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement
बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।