*तपोवन मेले के मौके पर रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता*
*देखते बना पहलवानों की पहलवानी*
Advertisement
Advertisement
*विजेता पहलवानों को नीमचकबथानी एसडीओ मनोज कुमार ने किये पुरस्कृत*
गया : जिले के ऐतिहासिक स्थल तपोवन में आयोजित चार दिवसीय मकर संक्रान्ति मेला के दौरान बल के प्रतीक कुश्ती का आयोजन किया गयी। ज़ाहिर हो मेले के मौके पर पहलवानी प्रतियोगिता वर्षों से होता आ रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में पहलवान जुटते और अपने- अपने बल का आजमाइश करते कुश्ती कला के दांव के सहारे दंगल में बाज़ी मारते हैं।

