*तिब्बती बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विश्वदाय महाबोधि मंदिर में की महात्मा बुद्ध की पूजा*
Advertisement
गया : बुद्ध के बुद्धिस्थली पधारे हुए तिब्बती बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा ने विश्वदाय महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में महामना महात्मा बुद्ध की पूजा- अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ की। धर्मगुरु दलाई लामा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाबोधि मंदिर में महापुरुष बुद्ध की विशेष पूजा किये। पूजा उपरांत धर्मगुरू दलाईलामा ने अपने वक्त्वय में कहा तिब्बतियों को पूजा और टीचिंग में शिरकत की स्वतंत्रता होना चाहिए। इस अवसर पर आयुक्त टी एन बिंधेश्वरी, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।