दखिनगांव मुखिया ने की अलाव की व्यवस्था


अलाव से आमजनों को ठंड से मिल रही राहत
Advertisement

तापमान लुढ़कने से पारा गिरा, बढ़ा कनकनी

गया : वजीरगंज प्रखंड के दखिनगांव ग्रामपंचायत के मुखिया राधिका देवी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आमजनों को ठंड से निजात दिलाने के लिए पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाके में जगह- जगह चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है। मौसम का पारा लुढ़क जाने से जन- जीवन काफी प्रभावित हुआ है। आसमां में घना कुहरा छाया है। कनकनी बढ़ने से लोग खारा परेशान।

दखिनगांव मुखिया ने की अलाव की व्यवस्था, AnjNewsMedia
दखिनगांव मुखिया ने की अलाव की व्यवस्थ  !   अलाव से आमजनों को ठंड से मिली राहत

ठंड के वजह से सड़क पर सन्नाटा पसरा है। वजीरगंज एनएच- 82 गया- नवादा- बिहारशरीफ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर वाहनों का आवाजाही भी प्रभावित है। आम दिनों के अपेक्षाकृत कम वाहन चल रहे हैं। लोग अपने- अपने घरों में दुबके हैं, ताकी ठंड से बच सकें।
मुखिया राधिका देवी ने कहा कड़ाके की ठंड के कारण कनकनी बहुत बढ़ गया है। इसी कारण से अपने ग्रामपंचायत दखिनगांव में तथा बाजार में कई जगह ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव चलवाएँ हैं। जिससे लोगों को राहत मिल रही है। – एएन मीडिया प्रस्तुति

दखिनगांव मुखिया ने की अलाव की व्यवस्था, AnjNewsMedia
ठंड से वजीरगंज बस पड़ाव पर पसरा सन्नाटा 

दखिनगांव मुखिया ने की अलाव की व्यवस्था, AnjNewsMedia
ठंड से ठिठुरते आमजन

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!