दरभंगा एयरपोर्ट का शिलान्यास

दरभंगा से नव वर्ष-19 में आरंभ होगा नागरिक विमान सेवा। वायुसेना के दरभंगा एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा आरंभ करने के लिए टर्मिनल निर्माण और रनवे कार्य का शिलान्यास सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने संयुक्त रूप से किये। मुख्यमंत्री नीतीश ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर होगा। एयरपोर्ट मिथिलावासियों के बड़ा तोहफ़ा होगा। इस क्षेत्र के लोगों को फ्लाइट से यात्रा करने के लिए पटना जाना नहीं पड़ेगा। जो बहुत बेहतरीन सुविधा आमजनों के लिए होगी। मुख्यमंत्री नीतीश ने केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से पटना से रांची की फ्लाइट सुविधा बढ़ाने की निहोरा किया। शिलान्यास मौके पर केंद्रीय राजयमंत्री जयंत सिन्हा, रामकृपाल यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की गरिमामय उपस्थिति रही।
*सीएम नीतीश ने किया दरभंगा एयरपोर्ट का शिलान्यास*

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!