दिव्यांगजनो के लिए चलन्त न्यायालय

चलन्त न्यायालय  (लोक अदालत) में दिव्यांगजनो की समस्याओं का की गई सुनवाई  गया जिला के सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्ड मुख्यालय में 1050 अधिक परिवादों का किया गया निदान

Advertisement

गया : दिव्यांगजनो के लिये गया  जिला के सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय  का आयोजन किया गया चलन्त न्यायालय का आयोजन सभी प्रखण्ड मुख्यालय में किया डॉ शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार) ऑनलाइन सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश किया और दिव्यांगजनो सभी समस्याओ को निदान किया गया जिस में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलमंत कुमार पाण्डेय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नगर प्रखण्ड, रवि रंजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टनकुप्पा, अभय कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मानपुर, आनन्द प्रकाश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वजीरगंज, सतीश कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोधगया, परमानंद पंडित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फतेहपुर, कुन्दन कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेलागंज एवं रीता रानी अनुमंडलीय अध्यक्ष सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, सभी प्रखण्ड के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड जीविका प्रबंधक एव सभी प्रखण्ड के अंचला अधिकारी सभी प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला बुनियाद केंद्र प्रबंधक एव अन्य अधिकारी एवं सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड सचिव , समाजसेवी भी उपस्थित थे आज का न्यायालय में दिव्यांगता प्रमाणन पत्र रासन कार्ड जॉब कार्ड दिव्यांगता पेंशन आवास योजना प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित समस्याओं को निदान किया गया नगर प्रखण्ड गया में,205 परिवादों का निपटारा किया गया मानपुर प्रखण्ड में 115परिवादों का निपटारा किया गया बोधगया प्रखण्ड में 190 परिवादों को निपटारा किया गया टनकुप्पा प्रखण्ड में 136एवं  फतेहपुर प्रखण्ड में188 बेलागंज प्रखण्ड में  121 एव वजीरगंज प्रखण्ड में 95 परिवादों का निपटारा किया गया और आदरणीय डॉ शिवाजी कुमार के द्वारा सदर अनुमंडल के अंतर्गत सभी प्रखण्डों का औचक निरक्षण किया गया और दिव्यांगजनो की समस्याओं को सुना गया और प्रखण्ड स्तरीय सभी अधिकारियों को निपटारा करने के लिए आदेश दिया गया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!