सीआरपीएफ जवान और अपराधी की गोली मार कर की हत्या
दोनों मृतक वजीरगंज थाने के कसियाडीह गाँव के निवासी
हत्याकांड की तहक़ीक़ात में जुटी पुलिस
मृतक सीआरपीएफ़ जवान कृष्णा प्रसाद |
गया : जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बगई ग्राम तथा रेगनी ग्राम के पास स्थित झरना के पास से सुबह- सबेरे पुलिस ने दो युवकों के शव को बरामद किया है। उक्त दोनों की हत्या गोली मारकर कर की गई है। घटनास्थल से पुलिस ने हीरोहोंडा ग्लैमर बाइक बरामद की है। उस बाईक के नंबर प्लेट पर सीआरपीएफ लिखा था। इस तरह पुलिस ने सीआरपीएफ जवान कृष्णा प्रसाद के तौर पर किया है। जबकि दूसरे अपराधी की पहचान वजीरगंज के कसियाडीह ग्राम के निवासी सरबन मांझी के रुप में हुई है। जाहिर हो सीआरपीएफ जवान कृष्णा प्रसाद मुख्यत: वजीरगंज थाने के कसियाडीह ग्राम का निवासी है। फतेहपुर थाने की पुलिस ने हत्या की गुत्थी की सुराग़ की तहक़ीक़ात में जुटी हुई है। इस हत्याकांड मामले की सघन छानबीन में पुलिस जुटी है। मृतक सीआरपीएफ़ जवान के परिजन ने बताया कि उसे फोन आया था। उसके बाद वह घर से फतेहपुर जाने की बात कह कर निकला था। उक्त दोनों के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पुलिस जाँच में लगी है।