धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म

डैमेज रोड का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी
Advertisement

यह एनएच- 82 गया, नवादा, राजगीर, बिहारशरीफ आने- जाने का मुख्य सड़क पथ है। जो बुद्ध सर्किट मार्ग है

धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
वजीरगंज सीओ विजेन्द्र कुमार
तथा डीजीएम अनुराधाचंद्रा ने धरनार्थियों से की गहन वार्ता
गया : वजीरगंज में डैमेज रोड के निर्माण को लेकर लोगों ने सड़क जाम सड़क निर्माण की गुहार प्रशासनिक पदाधिकारियों से कर रहे थे। इस मुद्दे को लेकर धरना पर बैठे धरनार्थियों से वजीरगंज सीओ विजेन्द्र कुमार तथा डीजीएम अनुराधाचंद्रा ने धरनार्थियों से की गहन वार्ता की। वार्ता उपरांत घंटों से लगी जाम, ख़त्म हुई। वार्ता के बाद डैमेज रोड को दुरूस्त करने का त्वरित कार्य आरंभ किया गया है। जिससे शहर की सड़क तत्काल दुरूस्त हो जाएगा। सड़क दुरूस्त होने से सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों और बाजारवासियों को धूल से मुक्ति मिलेगी।
धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
डैमेज रोड का मरम्मत कार्य जारी

बारिश में किचड़युक्त होने से भी बचाव होगा। विदित हो सड़क पर मिट्टी भरने से उक्त समस्या गहराया था। जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना था। अब सड़क मरम्मत हो जाने तत्काल समस्या का निजात हो जाएगी। क्योंकि सड़क कालीकरण होने में वक़्त लगता है, जो बाद में होगा। वैसे सड़क निर्माण कार्य की योजना पर कार्य जारी है। चकाचक सड़क बनेगी, क्योंकि यह एनएच- 82 गया, नवादा, राजगीर, बिहारशरीफ आने- जाने का मुख्य सड़क पथ है। जो बुद्ध सर्किट मार्ग है। इस मार्ग से देशी- विदेशी पर्यटक यात्री गुज़रते हैं। इस लिए यह सड़क उच्च गुणवत्ता वाली अच्छी सड़क बनेगी। जिस पर बिहार सरकार सहित केन्द्र सरकार की खास नज़र है। यही सड़क पर्यटन स्थल बोधगया, कुर्किहार, तपोवन, राजगीर, पावापुरी, ककोलत जलप्रपात को जोड़ती है। आवागमन की दृष्टि से उक्त पथ बहुत हूँ उपयोगी सड़क मार्ग है।
धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
धरनार्थियों से वार्ता करते डीजीएम तथा सीओ 
धरनार्थियों के मसले पर वजीरगंज सीओ विजेन्द्र कुमार एवं डीजीएम अनिरुद्धचंद्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह एनएच- 82 सड़क मार्ग यातायात की दृष्टिकोण से बहुत ही उपयोगी सड़क पथ है। इसे त्वरित कार्य के जरीय दुरूस्त किया जा रहा है। ताकी लोगों को धूल और कीचड़ से मुक्ति मिल सके। इस सड़क के बेहतर निर्माण की कार्य योजना है। जिस पर विभागीय कार्य चल रहा है। इस सड़क की कालीकरण की भी पूरी व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी परंतु उस कार्य में थोड़ा वक़्त लगेगा।
धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
डैमेज रोड का मुआयना करते सीओ विजेंद्र कुमार
इस लिए अभी तत्काल इस डैमेज रोड को दुरूस्त किया जा रहा है। ताकी लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी ना हो। प्रशासनिक पदाधिकारी इसे प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त कराने में जुटे हुए हैं। जिससे लोगों को यातायात में परेशानी नहीं होगी। उबड़-खाबड़ सड़क को समतल कर दिया जाएगा। जिससे वाहनों का आवाजाही सुगम होगा। फिलवक्त, मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसे जल्द ही दुरूस्त कर फीट कर दिया जाएगा। जाहिर हो वजीरगंज सीओ श्री कुमार ने डैमेज रोड का भ्रमण कर गहन निरीक्षण भी किये। धरना का नेतृत्व युवा नेता प्रशांत कुमार भारती ने की। इस धरना में लोगों की एकजुटता जुटी थी। 
धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
वजीरगंज शहर का जर्जर बदहाल सड़क 
धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
युवाओं की धरना की एकजुटता ऐसी 

धरनार्थियों के मसले हुए हल, वजीरगंज में घंटों से लगी सड़क जाम ख़त्म
धरनार्थियों के मसले हुए हल 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!