बौद्धधर्मगुरू दलाईलामा ने महाबोधि मंदिर में पूजा उपरांत अपना वतन हुए वापस*
*गुरू दलाईलामा ने डीएम- एसएसपी को खादा ओढ़ा कर दी आशीष*
*डीएम ने बोधगया प्रवास पूर्ण होने पर ससम्मान उन्हें विदा की*
गया : विश्वदाय महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में महापुरूष बुद्ध की पूजा- अर्चना करने के उपरांत धर्मगुरू दलाईलामा बोधगया प्रवास से अपने वतन के लिए रवाना हो गए। वे महाबोधि मंदिर में पूजा किये तथा सुख- समृद्धि, शांति और सद्भाव की अर्चना किये। प्रवास के दरम्यान तिब्बती बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा का विशेष धार्मिक कार्यक्रम सहित प्रवचन हुआ। ज़ाहिर हो बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा के प्रवास से बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की चहल- पहल रही। उनके धार्मिक उपदेश का श्रद्धालुओं ने लाभ लिये। इस दौरान वहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। विदाई के क्रम में गुरू दलाईलामा ने डीएम- एसएसपी को खादा ओढ़ा कर दिये आशीष। डीएम अभिषेक सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा ने उन्हें गया हवाई अड्डा से ससम्मान विदा किये।