*धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने की बैठक*
गया : जिला परिषद के सभागार में जिला अधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में खरीफ़ विपणन मौसम 2018-19 के लिए धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ़ विपणन मौसम 2018 -19 के लिए गया जिले का लक्ष्य सरकार के द्वारा 1 लाख 7 हज़ार मैट्रिक टन निर्धारित किया गया है। धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक किया जाना है।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्षों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि निबंधित किसानों से तीव्र गति से धान क्रय किया जाए। धान अधिप्राप्ति का मूल उद्देश्य किसानों को लाभ पहुंचाना है। धान क्रय में चक्र चालन अधिक से अधिक हो यानी पैक्स/व्यापार मंडल धान अधिप्राप्ति कर राइस मिल/एसएफसी को देता जाए और एसएफसी उन्हें राशि मुहैया कराती रहे। उन्होंने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को पैक्स अध्यक्षों को भुगतान की प्रक्रिया में तीव्रता लाने का निर्देश दिया। राइस मिल के निबंधन को बढ़ाने का निदेश दिया गया।कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक ने बताया कि सभी बैंकों को 20 प्रतिशत कैश क्रेडिट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ताकि तेजी से भुगतान किया जा सके।