धान अधिप्राप्ति में नहीं चलेगी पैक्स की मनमानी

 गया : धान अधिप्राप्ति के तहत पैक्स द्वारा किसानों से धान नही लेने पर जिले के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित पैक्स के विरुद्ध शिकायत/समस्या से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement


   जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर किसी किसान को धान अधिप्राप्ति में पैक्स में धान देने में किसी प्रकार की समस्या है या कोई पैक्स मनमानी करता है अथवा अगर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से कम बताने पर या अन्य कार्यों से मॉइश्चर (नमी) की वजह से पैसा काटता है या फिर धान नही लेता है तो *जिला के नियंत्रण कक्ष 0631-2222253 या अपर समाहर्ता विभागीय जांच गया के मोबाइल नंबर 9572670641 या फिर मोहम्मद शहबाज खान वरीय उप समाहर्ता गया के मोबाइल नंबर 8376964125 पर शिकायत कर सकते हैं।* सभी किसान भाइयों के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन धान क्रय हेतु उचित पैसा दिलाने के लिए प्रयासरत है। गलत करने वाले पैक्सो के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!