जिलाधिकारी ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
गया : जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा टिकारी प्रखंड में वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। वर्षा प्रभावित स्थलों पर संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।
डीएम अभिषेक सिंह ने की वर्षा प्रभावित नगरीय क्षेत्र का मुआयना |
जिनमें बेलहरिया- केसपा मार्ग स्थित मदारपुर मार्ग पर मोरहर नदी के तटबंध में हो रहे कटाव का मुआयना किया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी टिकारी, अंचलाधिकारी टिकारी तथा संबंधित अभियंता को कटाव स्थल पर सैंडबैग रखवाने के साथ- साथ उसपर 24 घंटे निगरानी रखने का भी निदेश दिए।
उन्होंने भैरवा एवं सिकरिया में संपर्क मार्ग का टूटे हुए स्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने उक्त दोनों स्थलों पर सैंडबैग रखने के साथ-साथ भैरवा में दोनों ओर बैरिकेटिंग करने का निर्देश भी दिए ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो सके और उन क्षेत्रों पर लगातार निगरानी करने का भी निदेश दिए। वर्षा प्रभावित क्षेत्र के डीलर को आदेश दिए कि उन क्षेत्रो में किसी भी प्रकार के खाद्यान्न की कमी न हो। इस अवसर पर डीसीएलआर टिकारी सड़क मार्ग के संबंधित इंजीनियर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वर्षा प्रभावित इलाके का जायजा लेते डीएम |