नवनियुक्त आयुक्त पंकज ने संभाली मगधप्रमंडल की कमान

आयुक्त ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा से गया जिले की समस्याओं पर चर्चा की और ली फीडबैक
Advertisement

नवनियुक्त आयुक्त पंकज ने संभाली मगधप्रमंडल की कमान
गया : मगध प्रमंडल के नव पदस्थापित आयुक्त पंकज कुमार पाल मगध प्रमंडल के कार्यालय पहुंचे और प्रमंडल की कमान अपने हाथ में ले ली। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला सशस्त्र बल के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
डीएम-एसएसपी ने किये नवनियुक्त आयुक्त का स्वागत 
तदोपरांत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर ज्ञान एवं मोक्ष भूमि गया की धरती पर गया की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन किया। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
आयुक्त तथा एसएसपी 
आयुक्त कार्यालय की ओर से आयुक्त के सचिव ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर आयुक्त का हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा से गया जिले की समस्याओं पर चर्चा की तथा फीडबैक प्राप्त किये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!