*नवादा लोकसभा से चंदन तथा जमुई सुरक्षित लोकसभा से युवा सांसद चिराग करेंगे नामांकन*
*सूरजभान सिंह ने लोजपा नेतृत्व में नवादा से अपने छोटे भाई चंदन कुमार को चुनावी मैदान में उतारा*
*नवादा से चंद तथा जमुई से युवा सांसद चिराग चुनावी अखाड़े में भीड़ेंगे*
*नवादा लोकसभा में काँटों की टक्कर त्रिकोणीय प्रत्याशी के बीच होगी। नवादा में एलजेपी के उम्मीदवार चंदन, महागठबंधन के महिला उम्मीदवार विभा देवी और राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर के प्रत्याशी सांसद अरूण के बीच चुनावी मुक़ाबला होना तय*
गया : नवादा लोकसभा से 25 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे चंदन तथा जमुई सुरक्षित लोकसभा से 25 मार्च को हीं नामांकन करेंगे सांसद चिराग। नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से एलजेपी के चंदन कुमार चुनावी जंग में उतरने के लिए कमर कस ली हैं। नवादा तथा जमुई लोकसभा से एलजेपी के दोनों उम्मीदवारों की ओर से 25 मार्च को नामांकन दाखिल किया जाएगा। युवा सांसद चिराग पासवान जमुई से एनडीए गठबंधन से अपनी हीं पार्टी की टिकट से प्रत्याशी के रूप में उतरेगें। नवादा संसदीय क्षेत्र से एलजेपी के टिकट से चंदन कुमार को राजनैतिक टिकट मिली है। वे नवादा से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में पूरी मजबूति के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए मजबूति से कमर कस लीं हैं। विदित हो चंदन कुमार बाहुबली सूरजभान सिंह का छोटा भाई हैं। उम्मीदवार के रूप में दोनों का नामांकन होते हीं चुनावी गहमागहमी चढ़ेगा। भाई चंदन की नामांकन की पुरज़ोर तैयारी में जुटे हैं सूरजभान सिंह। वहीं युवा नेता सह युवा सांसद चिराग भी अपने नामांकन के लिए पूरी तैयारी में हैं। युवा सांसद चिराग अपने पुराने अखाड़े में चुनावी भीड़ंत के लिए फेटा बाँध ली है। नवादा सामान्य तथा जमुई सुरक्षित लोकसभा में तागड़ा चुनावी जंग होगी। स्टार प्रचारकों से प्रचार क़रीने की तैयारी की जा रही है। राजनैतिक आकर्षक जंग होगी। एलजेपी, यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव रोहित कुमार उर्फ टिंकू ने बताया कि नवादा तथा जमुई लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 25 मार्च को दोनों उम्मीदवार क्रमश: नवादा से चंदन कुमार तथा जमुई से युवा सांसद चिराग पासवान नामांकन करेंगे। एलजेपी की टिकट से 25 मार्च को उक्त दोनों उम्मीदवार का नामांकन अपने समर्थकों की समूह के साथ किया जायेगा। उक्त दोनों सीट के लिए प्रत्याशी के नामांकन की पूरी तैयारी की जा रही है। उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल-ठोक कर उतरने के लिए तैयार हैं। पुरज़ोर तैयारी के साथ चुनावी जंग में चंदन कुमार और युवा सांसद चिराग चुनावी अखाड़े में भीड़ेंगे। नवादा में दिग्गजों की राजनैतिक पहलवानी होगी। लोकसभा-2019 के लिए राजनैतिक पहलवानी के लिए लंगोटा कस लिए गया है। महागठबंधन की ओर से नवादा में महिला प्रत्याशी विभा देवी, तथा राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर से सांसद अरूण कुमार चुनावी अखाड़ा में भीड़ेंगे। नवादा लोकसभा में काँटों की टक्कर त्रिकोणीय प्रत्याशी के बीच होगी। नवादा में एलजेपी के उम्मीदवार चंदन, महागठबंधन के महिला उम्मीदवार विभा देवी और राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर के प्रत्याशी सांसद अरूण के बीच चुनावी मुक़ाबला होना तय है। चुनावी मैदान में दिग्गज राजनैतिक योद्धा होंगे, जिसमें कड़े मुक़ाबले की पहलवानी की दाँव- पेंच दिखेगी। चुनावी मैदान में चुनावी पारा चढ़ने लगा है। नामांकन के साथ हीं चुनावी अखाड़े में सरगर्मी बढ़ेगी। सूरजभान सिंह ने लोजपा नेतृत्व में नवादा से अपने छोटे भाई चंदन कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। चंदन कुमार की लड़ाई राजद प्रत्याशी विभा देवी तथा राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर के उम्मीदवार सांसद अरूण कुमार से भीड़ंत होगी। ज्ञात हो विभा देवी के पति हैं विधायक राजबल्व यादव। जो फिलवक्त जेल में सजा काट रहे हैं।
नवादा लोकसभा से एलजेपी युवा प्रत्याशी चंदन कुमार |