*पुरज़ोर तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो चुके हैं सांसद अरूण*
गया : नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जहानाबाद के सांसद डा. अरूण कुमार ने महागठबंधन से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। संभवत: अति शीघ्र सांसद अरूण कुमार को नवादा से राजनैतिक टिकट मिलने की उम्मीद बनी है। वे यूपीए के उम्मीदवारी के लिए ज़ोर अजमाईश में जुटे हुए हैं। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सांसद अरूण कुमार नवादा से टिकट लेकर शीघ्र हीं चुनावी मैदान में ताल-ठोक कर उतरेगें। संभावना यह भी है कि वे राष्ट्रीय समता पार्टी, सेकुलर के आवंटित ट्रक चुनाव छाप के तहत चुनाव लड़ेंगे। पुरज़ोर तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं सांसद अरूण। वे लंगोटा कस कर चुनावी मैदान में उतरने का मूड बना चुके हैं।