नवादा से वीणा तथा जमुई से युवा सांसद चिराग चुनावी अखाड़े में भीड़ेंगे

*नवादा लोकसभा से 25 मार्च को नामांकन करेंगी वीणा देवी तथा जमुई सुरक्षित लोकसभा से 25 मार्च को हीं नामांकन दाखिल करेंगे सांसद चिराग*
Advertisement

गया : नवादा लोकसभा से 25 मार्च को नामांकन करेंगी वीणा देवी तथा जमुई सुरक्षित लोकसभा से 25 मार्च को हीं नामांकन दाखिल करेंगे सांसद चिराग। नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से एलजेपी के महिला नेत्री वीणा देवी चुनावी जंग में उतरने के लिए कमर कस ली हैं। नवादा तथा जमुई लोकसभा से एलजेपी के दोनों उम्मीदवारों की ओर से 25 मार्च को नामांकन दाखिल किया जाएगा। युवा

वीणा देवी

युवा सांसद चिराग

सांसद चिराग पासवान जमुई से एनडीए गठबंधन से अपनी हीं पार्टी की टिकट से प्रत्याशी के रूप में उतरेगें। नवादा संसदीय क्षेत्र से एलजेपी के टिकट से वीणा देवी को राजनैतिक टिकट मिली है। वे नवादा से एनडीए के महिला उम्मीदवार के रूप में पूरी मजबूति के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए फाड़ा कस लीं हैं। विदित हो वीणा देवी बाहुबली सूरजभान सिंह की धर्मपत्नी हैं। उम्मीदवार के रूप में दोनों का नामांकन होते हीं चुनावी गहमागहमी परवान चढ़ेगा। पत्नी वीणा की नामांकन की पुरज़ोर तैयारी में जुटे हैं सूरजभान सिंह। वहीं युवा नेता सह युवा सांसद चिराग भी अपने नामांकन के लिए पूरी तैयारी में हैं। युवा सांसद चिराग अपने पुराने अखाड़े में चुनावी भीड़ंत के लिए फेटा बाँध कर कमर कस ली है। नवादा सामान्य तथा जमुई सुरक्षित लोकसभा में तागड़ा चुनावी जंग होगी। स्टार प्रचारकों से प्रचार क़रीने की तैयारी की जा रही है। राजनैतिक आकर्षक जंग होगी। एलजेपी, यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव रोहित कुमार उर्फ टिंकू ने बताया कि नवादा तथा जमुई लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 25 मार्च को दोनों उम्मीदवार क्रमश: नवादा से वीणा देवी तथा जमुई से युवा सांसद चिराग पासवान नामांकन करेंगे। एलजेपी की टिकट से 25 मार्च को उक्त दोनों उम्मीदवार का नामांकन विशाल समर्थकों की समूह के साथ किया जायेगा। उक्त दोनों सीट के लिए प्रत्याशी के नामांकन की पूरी तैयारी की जा रही है। उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल-ठोक कर उतरने के लिए तैयार हैं। पुरज़ोर तैयारी के साथ चुनावी जंग में वीणा देवी और युवा सांसद चिराग चुनावी अखाड़े में भीड़ेंगे। नवादा में वीणा की सुर- ताल पर राजनैतिक पहलवानी होगी। लोकसभा-2019 के लिए राजनैतिक पहलवानी के लिए लंगोटा कस लिए गया है। फिलवक्त, देखना है, उठापटक की राजनीति में यूपीए महागठबंधन की ओर से कौन उम्मीदवार नवादा तथा जमुई से चुनावी अखाड़ा में भीड़ने आएँगे। वैसे नवादा में काँटों की टक्कर महागठबंधन के प्रत्याशी विभा देवी के बीच होगा। नवादा में एलजेपी के महिला उम्मीदवार वीणा और विभा देवी के बीच हीं चुनावी मुक़ाबला होना तय माना जा रहा है। चुनावी मैदान में दिग्गज राजनैतिक योद्धा होंगे, जिसमें कड़े मुक़ाबले की पहलवानी की दाँव- पेंच दिखेगी। होली उपरांत चुनाव की चुनावी पारा चढ़ने लगा है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!