नेशनल डिफेंस कॉलेज के सदस्यों ने विकास कार्यों की पहल की

गया : नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के 13 सदस्यीय टीम ने गया जिला के बोधगया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, पीएचसी, खाप ग्राम में जीविका समूह के कार्य, नल-जल, नली- गली, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना का अवलोकन किया।
Advertisement
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उन्हें अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। 
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को प्रोत्साहन करने हेतु पोशाक योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति, मेघावृत्ति योजना की राशि लाभुकों को सीधे उनके बैंक खाते में भेज रही है खास करके बालिकाओं की शिक्षा के लिए उनके जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई के लिए ₹54100 प्रदान कर रही है जिसमें इंटर पास करने पर ₹10000 एवं स्नातक पास करने पर ₹25000 दिया जा रहा है। 
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के संबंध में डीपीएम मनीष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में बिहार में कई पहल की गई है जिसमें आयुष्मान भारत के तहत 372000 लोगों को पंजीकृत किया गया है।गया में 3036 लोगों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। 
उन्होंने बिहार में दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा के द्वारा वीडियो के माध्यम से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 की खूबियों को दिखलाया गया। उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहाँ निर्धारित समय में लोगों के आवेदनों का निष्पादन संबंधित लोक प्राधिकार को सामने बैठा कर किया जा रहा है। इसके लिए अनुमंडल एवं जिला स्तर पर लोक शिकायत निवारण कार्यालय बनाया गया है।
अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी से संबंधित आवेदनों को अनुमंडल स्तर पर तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी से संबंधित आवेदनों को जिला स्तर कार्यालय पर लिया जाता है। आकांक्षी जिला के संबंध में नीति आयोग की सुश्री मैत्रेयी ने किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ‘आपका प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रत्येक 15 दिन पर सभी संबंधित विभागों के साथ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जवला योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जन धन योजना, हर घर बिजली योजना एवं बिहार सरकार की योजनाओं से संबंधित आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है।  नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के सदस्यों ने कई सवाल भी किए जिनका जवाब संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया टीम के सदस्यों ने दिया। उन्होंने गया जिला में बेहतरीन कार्य करने के लिए यहाँ के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। इसके उपरांत श्री सैयद अली मुर्तजा रिजवी संयुक्त सचिव ने सहायक समाहर्ता श्री योगेश कुमार सागर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके उपरांत गया जिला की ओर से उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता एवं निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण ने सभी सदस्यों को बारी-बारी से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
जिनके नाम इस प्रकार हैं मिस मुक्ता शेखर (आईआरएएस) संयुक्त सचिव टूर कोऑर्डिनेटर, ब्रिगेडियर अर एस लाम्बा, जी पी कैप्टन एल ई जोसफ, ब्रिगेडियर ए एस पेंढारकर (वाईएसएम), स्टाफ कर्नल मोहम्मद बिन महदी मईंज़ अल्ज़हरानी, सऊदी अरब, ब्रिगेडियर पीएस भट्टी, सय्यद अली मुर्तजा रिज़वी (आईएएस) (संयुक्त सचिव), ब्रिगेडियर वी गुप्ता (वीएसएम), कर्नल वांगचुक, भूटान, ब्रिगेडियर अनिल चंडेल, ब्रिगेडियर एमके जकी, एयर कमोडोर, ए सक्लनी (वीएम), कमोडोर एडी नैयर।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!