*हत्याकांड की जाँच सीबीआई से कराने तथा हत्यारा की गिरफ़्तारी की माँग*
Advertisement
*पटवाटोली के आक्रोशित ग्रामीणों ने निकाली कैंडिल मार्च*
*घटना के विरोध मे जन-सैलाब*
गया : मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज निवासी एक युवती के हत्या मामले में अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाली तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस आक्रोश मार्च में ऐपवा की महिलाएं भी भाग ली तथा बड़ी संख्या में कई अन्य संगठन के सैकड़ों लोग ने घटना का ज़ोरदार विरोध किया। कैंडिल मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई। इस हत्याकांड में अपराधी की गिरफ्तारी की माँग की गई। अपराधी की गिरफ्तारी नही होने से मानपुर पटवाटोली के सभी समाज के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाल कर बिहार सरकार से इस घटना की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की। ताकी घटना पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
ग्रामीणों ने निकाली कैंडिल मार्च |
विरोध मे जन-सैलाब |
हत्यारा की गिरफ़्तारी की माँग |