पतंजलि योग पीठ का सालगिरह

गया : पतंजलि योग पीठ हरिद्वार की 24वीं सालगिरह और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की 10वीं स्थापना दिवस, ग्राम निर्माण मंडल, मंझौली, वजीरगंज में मनाया गया और झंडोत्तोलन भी की गई। इस मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ हीं साथ असहाय्यों को गरम कपड़े तथा सैकड़ो वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिससे बेसहारों को ठंड से निजात मिलेगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शिरकत किये। वहीं पतंजलि से जुड़े प्रमोद कुमार, जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान,गया,कोषाध्यक्ष तालकेश्वर, राजीव मालाकार, उषाकिरण महिला योग समिति दक्षिण बिहार, कंवलजीत कौर, मनीला, रेखा, ओमीता,प्रियंका,नेमिशा आदि  भाग लिये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!