नहीं मिला कोई सुराग, थाने में मामला दर्ज
वजीरगंज बाजार से लापता युवक अंकुश कुमार |
गया : वजीरगंज थाना क्षेत्र के पथरौरा ग्राम निवासी 14 वर्षीय युवक अंकुश कुमार वजीरगंज बाजार से लापता है। इस गुमशुदगी की सूचना वजीरगंज थाना में दर्ज कराया गया है। लापता अंकुश, वजीरगंज बाजार से एकादशी व्रत की सामान ख़रीदने गया था। उसकी साईकिल बाजार में दुकानदार के पास पड़ा है परंतु युवक अंकुश ग़ायब है। उसके परिजन थक हार कर थाने में उक्त घटना की रपट लिखाई है। लापता अंकुश का परिजन उसे बहुत तलाश की परंतु उसका कहीं सुराग़ नहीं मिल पाया है। ग़ायब युवक अंकुश, प्रणव कुमार शर्मा के पुत्र है।
इस संबंध में लापता अंकुश के पिता प्रणव कुमार शर्मा ने बताया कि वह सुबह घर से निकला था, बाजार से एकादशी व्रत का फल- फूल ख़रीददारी के लिए। परंतु तब से अब तक घर वापस नहीं लौटा है। जिससे परिजनों में भारी चिंता व्याप्त है। हम लोग उसे बहुत तलाशे परंतु कहीं नहीं मिला। इस मामले को थाना में दर्ज कराया गया है। वजीरगंज पुलिस लापता अंकुश कुमार की तलाश में जुटी है।