परिनिर्वाण दिवस समारोह

 मानव वादी विचारधारा को अपनाना चाहिए

गया : ललई सिंह यादव विचार मंच के तत्वाधान में गया के गांधी मंडप में ललई सिंह यादव का परिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री राम बालक प्रसाद गौड़ जी एवं संचालन ललई विचार मंच के संयोजक व पूर्व विधायक अतरी श्री कृष्ण नंदन यादव की।

Advertisement

परिनिर्वाण दिवस समारोह, AnjNewsMedia
परिनिर्वाण दिवस


       परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ललई सिंह यादव के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पेरियार ललई सिंह यादव बौद्ध ,अंबेडकर ,लोहिया के विचार के वाहक थे। धर्म ,जात अंधविश्वास के घोर विरोधी थे। ललई मानव वादी विचारधारा के वाहक थे।

      मुख्य वक्ता प्रोफेसर कृष्णनंदन यादव ने पुष्पांजलि करते कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं आडंबर को छोड़कर मानव वादी विचारधारा को अपनाना चाहिए। उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर को केंद्र बिंदु बताते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की नसीहत दी तथा पूरे जिला में कमेटी बनाकर मानव वादी विचारधारा को प्रचार-प्रसार करने का संकल्प दिलाया। एवं ब्रह्म बाद  समाज को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

परिनिर्वाण दिवस समारोह, AnjNewsMedia
समारोह का आयोजन


     इस समारोह में निम्न वक्ताओं ने अपनी बात रखी कैलाश पासवान, महेंद्र प्रसाद सिन्हा ,अजय विद्यार्थी, विनोद कुमार, प्रकाश राम पटवा, बसंत बाबू ,चंद्रभान प्रसाद ,प्रोफ़ेसर श्यामदेव पासवान, ललन पासवान, राजेंद्र यादव ,बलेश भिखु, शंभू विश्वकर्मा, कुमार किसलय, गुड्डू कुमार ,योगेंद्र सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव ,प्रोफेसर लालदेव यादव, सिद्धनाथ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कपिलदेव प्रसाद यादव जी ने किया।

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!