गया : ललई सिंह यादव विचार मंच के तत्वाधान में गया के गांधी मंडप में ललई सिंह यादव का परिनिर्वाण दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री राम बालक प्रसाद गौड़ जी एवं संचालन ललई विचार मंच के संयोजक व पूर्व विधायक अतरी श्री कृष्ण नंदन यादव की।
परिनिर्वाण दिवस |
परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ललई सिंह यादव के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पेरियार ललई सिंह यादव बौद्ध ,अंबेडकर ,लोहिया के विचार के वाहक थे। धर्म ,जात अंधविश्वास के घोर विरोधी थे। ललई मानव वादी विचारधारा के वाहक थे।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर कृष्णनंदन यादव ने पुष्पांजलि करते कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवं आडंबर को छोड़कर मानव वादी विचारधारा को अपनाना चाहिए। उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर को केंद्र बिंदु बताते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की नसीहत दी तथा पूरे जिला में कमेटी बनाकर मानव वादी विचारधारा को प्रचार-प्रसार करने का संकल्प दिलाया। एवं ब्रह्म बाद समाज को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
समारोह का आयोजन |
इस समारोह में निम्न वक्ताओं ने अपनी बात रखी कैलाश पासवान, महेंद्र प्रसाद सिन्हा ,अजय विद्यार्थी, विनोद कुमार, प्रकाश राम पटवा, बसंत बाबू ,चंद्रभान प्रसाद ,प्रोफ़ेसर श्यामदेव पासवान, ललन पासवान, राजेंद्र यादव ,बलेश भिखु, शंभू विश्वकर्मा, कुमार किसलय, गुड्डू कुमार ,योगेंद्र सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव ,प्रोफेसर लालदेव यादव, सिद्धनाथ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कपिलदेव प्रसाद यादव जी ने किया।
– AnjNewsMedia