पहले मतदान फिर जलपान

 गया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधि के तहत दिव्यांग मतदाताओं को दिनांक 28 अक्टूबर 2020 को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से *नमस्ते कैंपेन* प्रारंभ किया गया है।

Advertisement

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि गया जिले में लगभग 27000 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्हें मतदान हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। इस कार्य हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिले में कार्यरत सभी बुनियाद केंद्र, स्वयंसेवी संगठनों, नेहरू युवा केंद्र तथा एन एस एस के वालंटियर के माध्यम से आमंत्रण पत्र को प्रत्येक दिव्यांग के घर जाकर देंगे तथा उन्हें 28 अक्टूबर को मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने हेतु आमंत्रित करेंगे।

    उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाता के सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है साथ ही रैंप भी बनाए गए हैं ताकि व्हीलचेयर के माध्यम से दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंच सके। इसके अतिरिक्त नेत्र दोष वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में ईवीएम में छपे मतपत्र तथा ब्रेल लिपि में छपे ईपीक कार्ड की सुविधा दी जा रही है। दिव्यांग मतदाता को पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से भी मतदान करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है।

   जिले में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप कोषांग के माध्यम से ट्राई साइकिल रेस, खेलकूद, रैली इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

   जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह 28 अक्टूबर को अपने संबंधित मतदान केंद्र पर आकर मतदान करें और लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में सहयोग करें।

                          डोर टू डोर कैंपेन

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर आईसीडीएस के पदाधिकारियों (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी), महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका से *गूगल मीट* (GOOGLE MEET) के माध्यम से सहायक समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, गया श्री सौरव सुमन यादव द्वारा संपर्क स्थापित कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से *डोर टू डोर कैंपेन* कल दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 से आयोजित करने का निदेश दिया।

गूगल मीट में वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग द्वारा जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से अनुरोध किया गया कि वे कल से अपने क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान हेतु आमंत्रित/प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि आईसीडीएस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान में अब लगभग 10 दिन समय बचे हैं, इन 10 दिनों में काफी मेहनत करना है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका अपने क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं को, विशेषकर महिला मतदाताओं को मतदान की तिथि 28 अक्टूबर 2020 स्पष्ट रूप से बताएंगी। साथ ही मतदान का समय 04 विधानसभा क्षेत्र यथा 230-गया टाउन, 232-बेलागंज, 233-अतरी एवं 234-वजीरगंज में अपराहन 6:00 बजे तक तथा शेष विधानसभाओं में अपराहन 4:00 बजे तक निर्धारित है, इसे भी अच्छी तरह मतदाता के साथ साझा करें।

मतदाताओं के मन से कोविड-19 के डर को पूरी तरह निकालने का प्रयास किया जाए, क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव हेतु व्यापक इंतेज़ाम किए जा रहे हैं। मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर, ग्लव्स की व्यवस्था रहेगी, साथ ही सामाजिक दूरी के अनुपालन हेतु 2 गज की दूरी पर गोलाकार घेरे सभी मतदान केंद्रों पर बनाए जा रहे हैं ताकि मतदाता उस घेरे में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे। मतदाताओं को सिर्फ अपने घर से मास्क लगाकर आना है। साथ ही सभी मतदान कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स एवं फेस शिल्ड दिए जाएंगे ताकि वे भी कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रहें।

उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से कहा कि जिले के सभी मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में अच्छी तरह समझाने का प्रयास किया जाए। उन्हें बताया जाए कि आपका एक-एक मत बहुमूल्य है। यदि महिला मतदाता मतदान करने मतदान केंद्र पर जाएगी, तो उनके साथ परिवार के अन्य मतदाता भी अवश्य जाएंगे। अतः महिला मतदाता को आवश्यक रूप से प्रेरित किया जाए।

उन्होंने आईसीडीएस के सभी पदाधिकारी/ कर्मियों को निदेश दिया कि वे डोर टू डोर कैंपेन में मास्क लगाकर अवश्य जाएं ताकि मतदाताओं के बीच एक अच्छा संदेश जाए और वे भी अधिक से अधिक संख्या में 28 अक्टूबर, 2020 को मास्क लगाकर मतदान करने हेतु मतदान केंद्र पर जा सकें, ताकि जिले के वीटीआर (मतदान प्रतिशत) बढ़ सके।

गूगल मीट में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, गया श्रीमती किश्लय शर्मा, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, शंभूनाथ झा, ज़िला कार्यक्रम समन्वयक, आईसीडीएस, श्री सुशांत आनंद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!