गया : ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा गया में होने वाले 14वें पासिंग आउट परेड के पूर्व विशेष समारोह के तहत प्रशिक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने सफल कैडेटों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किये। ज्ञात हो 8 दिसंबर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 14वें पासिंग आउट परेड का आयोजित किया जाएगा। पासिंग आउट परेड में ओटीए से प्रशिक्षण प्राप्त 165 कैडेटों को सेना में विभिन्न पदों के लिए प्रेषित किया जाना है। जिसमें टेक्निकल इंट्री स्किम 125 कैडेट्स, स्पेशल कमीशन ऑफिसर 37 वहीं 3 रॉयल भूटान से कैडेट्स पासिंग आउट मे होंगे। पासिंग आउट परेड के पूर्व 7 दिसंबर को ओटीए में भव्य मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का भी आयोजन होगा। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के अवसर पर सेना के विभिन्न विंगों के कैडेट्स युद्ध कौशल प्रदर्शित करेंगे।
पासिंग आउट परेड के पूर्व समारोह
*पासिंग आउट परेड के पूर्व समारोह*