गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : एसएसपी राजीव मिश्रा
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 10 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली : एसएसपी
गया : कोबरा बटालियन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली ढेर हुआ हार्डकोर नक्सली। जाहिर हो ग्रामीण की हत्या कर भागने की फिराक में था 10 लाख का इनामी नक्सली।
परंतु कोबरा बटालियन के जवानों ने एनकाउंटर में नक्सली को मार गिराया।
ज्ञात हो नक्सली की सूचना मिलने पर कोबरा बटालियन के जवान पहले से हीं वहं मौजूद थे। फिलवक्त, महुअरी गांव में एनकाउंटर के बाद ग्रामीणों में दहशत है।
सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन तथा गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दस लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली को मार गिराया गया है।
यह मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का है। विदित हो बाराचट्टी के महुअरी में यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई।
इस मामले पर गया के एएसपी अभियान राजेश सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस तथा कोबरा द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें हार्डकोर नक्सली मारा गया। उस हार्डकोर नक्सली का नाम आलोक यादव है। जिसका क्षेत्र में बड़ा आतंक क़ायम था।
उन्होंने बताया जवाबी कार्रवाई में मारा गया नक्सली महुअरी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में शामिल था। नक्सली आलोक यादव भी वहाँ पहुंचा था। वह चादर ओढ़े कार्यक्रम स्थल में बैठा था। इसी दौरान उसने फायरिंग कर दी। जिसमें दो ग्रामीण की भी मौत की पुष्टि हुई है। जिसमें एक मृतक ग्रामीण का नाम वीरेंद्र यादव बताया जा रहा है। वहीं दूसरे मृतक ग्रामीण के नाम का ख़ुलासा नहीं हुआ है। कोबरा बटालियन के जवान तथा पुलिस भी मौके पर चादर ओढ़े कार्यक्रम में शामिल थे। इसी हुई जवाबी फायरिंग में हार्डकोर नक्सली को कोबरा बटालियन के जवानों ने ढेर कर दिया। जाहिर हो हार्डकोर नक्सली आलोक यादव 10 लाख का इनामी नक्सली था।
वारदात ए मौके की तलाशी के क्रम में कई राउंड ज़िंदा कारतुस के अलावे एके-47 सहित इंसास राइफल भी पुलिस बरामद की है। जिसे पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए इस कार्रवाई को पुलिस सहित कोबरा बटालियन की बड़ी सफलता मानते हैं। पुलिस एनकाउंटर में मारा गया इनामी हार्डकोर नक्सली। वह 10 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली था। सालों से पुलिस उसकी तलाश में थी।
➖AnjNewsMedia


