*पुलिस- प्रशासन आपके द्वार पहुंच दूर करेगें आपकी समस्या*
Advertisement
Advertisement
गया : बाराचटटी के सुदूरवर्ती हिरूआ पहाडी व जगंलो की तलहटी मे आयोजित किया गया आपका प्रशासन- आपके द्वारा कार्यक्रम। स्वतंत्रता सेनानी सहिंत चार लोगों को सामाजिक के लिए प्ररेणा दायक कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच, 24 लोगों को मिला उज्जवला गैस योजना लाभ तथा डेढ सौ लोगों के आवेदन पर मिला राशन कार्ड। बाराचट्टी पहाड की तलहटी और जंगलो पहाडों से अच्छादित हिरूआ धनगांई थाना के निकट आपका प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी राजीव मिश्रा , विधायक समता देवी,अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष्ज्ञ ह्रदयकांत, एसएसबी के कमाडेंट,अनुमंडल पदाधिकारी उमेश पंडित,डीएसपी रविश कुमार,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह, जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गंगवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे क्षेत्र से काफी संख्या महिला-पुरूष शामिल हुए तथा संबधित विभाग के लगे स्टॉल पर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन किए। कुछ का सुनाई कैंप मे ही किया गया। वहीं 24 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का मुफत लाभ दिया गया। जबकी डेढ सौ लोगों को राशन कार्ड की स्वीकृति दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अब आप लोगों की परेशानी खत्म हुई क्यों कि आज हमलोग आपलोगों के पास आकर आपकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कर रहें है। सरकार की योजनाओं को आप तक पहुंचा कर लाभ उपलब्ध कराने का कार्य हमारे पदाधिकारी करेगें। उन्होने कहा कि अब धनगांई थाना आपलोगों की सहुलियत के लिए सरकार ने स्थापित किए है। यहां आपके हर तरह के मामले जो सुरक्षा से जूडा होगा। उसका कार्यवाई यही से किया जाएगा। राजद विधायक समता देवी एंव जिला पार्षद की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, ने प्रशासन के द्वारा इस तरह के कार्य की प्रशंसा कि वहीं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओ को रखी तथा पौराणीक भंडेरिया देवी मंदिर पहाड को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग रखी।
स्वातंत्रता सेनानी सहित चार लोगों को किया सम्मानित किया गया, जिनमे दिवनीयां पंचायत के गोसाई पेसरा निवासी स्वातंत्रता सेनानी वृद्ध जानकी दास को एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा कि शॉल ओढाकर सम्मन दिया एंव दहेज प्रथा के विरूध हल्ला बोल कार्य के लिए झाझ पंचायत की मुखिया नीलू कुमारी एंव लाटकुटा की ममता कुमारी गरीबी का सामना करते हएु खुद संघर्ष कर शिक्षा प्राप्त कि और एएनएम की नौकरी प्राप्त कर अपने भाई-बहन का उच्च शिक्षा दिला रही है। तथा अपने शराबी पिता को शराब बनाने व पीने की लत से मुक्त कर शिक्षित घर बनाने की काम की है।
वही गोसाई पेसरा की जीविका महिला समूह की सचिव संजू कुमारी जिसने अपने पति को शराब छोडवाने की प्रयास कि तथा पंचायत के 13 सौ महिलाओं को समूह से जोडकर। ऋण दिलाकर रोजगार देने की काम कर प्रेरणा की कार्य के लिए प्रशासन के तरफ विधायक समता देवी ने शॉल देकर सम्मानीत किए।
सभी पदाधिकारियों का स्वागत पतलुका मुखिया ने शॉल देकर किया। पतलुका पंचायत के लिए यादगार दिन होने से बेहद खुश पंचायत के मुखिया राधिका देवी एंव पति कृष्णदेव प्रसाद उर्फ केडी ने शॉल देकर। आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम मे पहुचें पदाधिकारियों का स्वागत किया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी पंजक कुमार,धनगांई थानाध्यक्ष पंकज कुमार,अचंल पदाधिकारी कैलाश महतों ने सबों को स्वागत बुके देकर किया। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य उमैर अहमद खान,प्रमुख चंदिया देवी,उपप्रमुख इन्द्रदेव प्रसाद यादव,संजय कुमार सुमन,गीता देवी,मुखिया ओंकार साव,तुलसी पासवान,अखिलेष मेहता सहिंत काफी संख्या मे ग्रामीण एंव पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके उपरांत धनगांई थाना का हुआ उदघाटन। एसटीएफ कैंप का एसएसपी ने निरीक्षण किया एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा,अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह,डीएसपी रब्बिस कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र पंडित संयुक्त रूप से फीता काटकर। गुरूवार को धनगांई थाना का उदघाटन किया।
एसएसपी ने इक्कठे ग्रामीणों को कहा कि अब आपलोगों को कही जाने की जरूरत है पुलिसिया कार्यवाई का हर सुविधा यहा पुर्ण रूप से काम करने लगा है। थानाध्यक्ष को सलाह दिए कि आप ग्रामीणों की समस्या को व्यवहारिक तौर पर लेगें।
ताकी आमजनों के बीच पुलिस और पब्लिक का समन्वय बना रहे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि हमारे थाना के नजदीक मे उपस्वास्थ्य केन्द्र शिवंगत बाजार है जिसे 24 घंटा संचालित कराया जाए। ताकी अस्पताल से जूडे जो हमारे पास मामले आयेगें उसे हम वहां प्राथमिक उपचार और पुलिस कार्यवाई के लिए भेज सकें। इस मौके पर विद्यायक समता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार,अंचल पदाधिकारी कैलाश महतो,जिला पार्षद सदस्य उमैर अहमद खान,कृष्णदेव प्रसाद यादव,प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।