निष्पक्ष शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव लक्ष्य
गया : अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव, 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के उद्देश्य से सेक्टर दंडाधिकारियों एवं जोनल दंडाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई।
पैक्स चुनाव दिनांक 15 फरवरी, 2021 को पूर्वाहन 6:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक गया जिला के मानपुर, बेलागंज, वजीरगंज, परैया, गुरारू, आमस, डुमरिया, डोभी, मोहनपुर, खिजरसराय, अतरी एवं नीमचक बथानी कुल 12 प्रखंडों में संपन्न किया जाना है। पैक्स चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से उपरोक्त 12 प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले निर्वाचन क्षेत्रों को 16 सेक्टर में विभक्त कर सेक्टर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी सेक्टर दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रबंधन का सफल व्यवस्था करेंगे। पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु कुल निर्वाचन क्षेत्रों को 12 जोन में विभक्त कर प्रत्येक जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार द्वारा जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी जोनल दंडाधिकारी संबंधित प्रखंड क्षेत्र/थाना क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने हेतु स्ट्राइकिंग बल के रूप में कार्य करेंगे।
सभी 12 प्रखंडों में कल दिनांक 15 फरवरी 2021 को प्रातः 6:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक मतदान संपन्न होगा। मतदान के पश्चात मतों की गणना 15 फरवरी 2021 को ही की जाएगी।
मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही मतगणना केंद्रों पर भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक, श्री मनीष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया श्री निकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री अभिषेक कुमार सहित संबंधित जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे।
➖AnjNewsMedia