प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी


65वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर की गई ब्रीफिंग
Advertisement

गया : जिला दंडाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर 2019 (मंगलवार) को अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित 65वीं संयुक्त (प्रारम्भिक)प्रतियोगिता परीक्षा के लिए गया के 28 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त जोनल,गस्ती दंडाधिकारी एवं स्टैटिक (प्रेक्षक) दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी, AnjNewsMedia
डीएम अभिषेक सिंह ने की प्रतियोगी परीक्षा की ब्रीफ़िंग 

प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी, AnjNewsMedia
बैठक में शामिल प्रशासनिक पदाधिकारीगण ! परीक्षा नियंत्रण का मिला ज़िम्मा 

बैठक में ब्रीफिंग करते हुए जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन,वाईफाई, पेजर,एलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एलेक्ट्रोनिक पेन, व्हाइटनर, इरेज़र,ब्लेड ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास ये सामग्री पाई जाती है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। प्रत्येक 25 या उससे कम परीक्षार्थी पर 2 वीक्षक प्रतिनियुक्त करने एवं 25 से अधिक परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त विक्षक प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा।परीक्षार्थी अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, इपिक, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अपने पास रखेंगे ताकि पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी तथा परीक्षा समाप्त होने से पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व 2 वरीय वीक्षक 1 प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में केन्द्राधिक्षक प्रश्न पुस्तिका का शिल्ड पैकेट बाहर निकालेंगे।गया में 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 16880 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निशेषज्ञा लगा दी गई है। परीक्षा केंद्र का नाम निम्नलिखित है:-
1.गया कॉलेज गया,
2.मिर्जा गालिब कॉलेज गया,
3.संजय सिंह यादव कॉलेज गया
4.सुरेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज गया
5.महेश सिंह यादव कॉलेज गया
6.अनुग्रह कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय गया
7. हादी हाशमी प्लस टू उच्च विद्यालय गया
8.महावीर इंटर कॉलेज गया,
9.टी मॉडल इंटर विद्यालय गया,
10.राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय रमना रोड गया,
11.प्लस टू जिला स्कूल गया,
12.मानव भारती पब्लिक स्कूल गया,
13.सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर गया,
14.डीएवी पब्लिक स्कूल किया गया ,
15.प्लस टू उच्च विद्यालय बोधगया,
16.प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बोधगया गया,
17.गया हाई स्कूल गया,
18.सेकेंडरी डेल्ही पब्लिक स्कूल गया,
19. प्लस टू कासमी हाई स्कूल गया,
20.मीना देवी प्लस टू उच्च विद्यालय एपी कॉलोनी गया,
21.मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज गया,
22.लालू मंडल कॉलेज गया,
23.कामता प्रसाद इंटर कॉलेज गया,
24.आकाश टेक्निकल क्लासेस मारनपुर गया,
25.हरिदास सेमिनरी प्लस टू हाई स्कूल गया,
26.महावीर कॉलेज बायपास गया,
27.ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल गया ,
28.राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज गया।
ब्रीफिंग में सिटी एसपी श्री मंजीत सोरेन ,अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिंह एवम सहायक समाहर्ता श्री के एम अशोक सहित सभी दंडाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!