प्रतियोगिता परीक्षा संचालन की तैयारी

 गया : सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-07 फरवरी, 2021 को आयोजन एवं संचालन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) श्री नरेश झा की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

Advertisement

          ब्रीफिंग में बताया गया कि गया ज़िला में 04 परीक्षा केंद्रों यथा गया कॉलेज, गया, अनुग्रह मेमोरिल कॉलेज, मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, गया एवं जगजीवन कॉलेज, गया में आयोजन किया जायेगा, जिसमें कुल 5,200 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा 02 पाली में सम्पन्न कराया जाना है, जिसमे प्रथम पाली पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक निर्धारित है।

       बताया गया कि प्रश्न पत्र का सील खोलने के समय प्रेक्षक की देख रेख में वीडियोग्राफी करना अनिवार्य है। सभी परीक्षा केंद्रों में साफ सफाई एवं रूम में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था किया जाना है।

       सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रहित परीक्षा संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था किये जायेंगे। वरीय पदाधिकारी को जोनल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जो निरंतर भ्रमणशील रहकर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, कैलकुलेटर ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ज़िला प्रशासन द्वारा परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने हेतु कदाचार के मामले में जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाई जाएगी। 

       सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 के सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर सैनिटाइजर, मास्क एवं थर्मल स्कैनर रहना अनिवार्य है।

       सभी परीक्षा केंद्रों पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया जाना है, जिसमें सुयोग्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर 1-4 सशस्त्र बल एवं 10 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति होगी। साथ ही महिला दंडाधिकारी एवं महिला पुलिस बल छात्राओं की फ्रिस्किंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

       सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में एक दीवार घड़ी होना अनिवार्य है। चिकित्सा व्यवस्था के लिए अधीक्षक/प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया द्वारा आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करेंगे। साथ ही सिविल सर्जन द्वारा जयप्रकाश नारायण एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्र में आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ किया जाएगा।

         परीक्षार्थियों यदि परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर ले जाना चाहे तो मात्र 50 एमएल का ट्रांसपेरेंट सैनिटाइजर ले जाने की ही अनुमति होगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आने जाने हेतु मिनी बस/ऑटो रिक्शा के अस्थाई परिचालन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा व्यवस्था किया जाएगा।

           बैठक में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) श्री नरेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, विधि व्यवस्था श्री राजकुमार साह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार सहितपरीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक उपस्थित हैं।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!