गया : बिहार प्रदेश के नगर निकाय जदयू के नव मनोनीत युवा प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव को कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किये। इस मौके पर युवा प्रवक्ता चंदन ने अपना वक्त्वय देते हुए कहा कि राजनीति में वैसे व्यक्तियों का कोई स्थान नहीं, जो भ्रष्टाचारी या वंशवादी हो। अब प्रदेश की जनता बिहार के विकास को देख रही है। उन्होंने नगर निकाय भी भविष्य में दलगत होने की संभावना व्यक्त किये। वहीं, शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य सहित उत्तरोत्तर उन्नति की कामना किये। अभिनंदन समारोह में मगध मेडिकल कॉलेज के डॉ०अनुज कुमार यादव, डॉ० संजीव सुमन, छात्र जदयू के विश्विद्यालय के नव मनोनीत अध्यक्ष राकेश कुमार, छात्र संघ के नेता चन्दन शेखर, राज कुमार सिंह, आकाश कुमार, शशि चौधरी, अवधेश यादव, कुन्दन कुमार यादव, संतोष यादव, अश्विन चंद्रवंशी, आलोक नयन एवं अन्य शिरकत किये।
प्रदेश नगर निकाय के युवा प्रवक्ता चंदन का गर्मजोशी अभिनंदन
*प्रदेश नगर निकाय के युवा प्रवक्ता चंदन का गर्मजोशी अभिनंदन*