*
प्रमंडलीय जनसंपर्क कर्मी की विदाई*
गया : प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, मगध प्रमंडल, गया के एकमात्र कार्यालय परिचारी शिवजन्म कुमार को विदाई दी गई। उप निदेशक, जन संपर्क, मगध प्रमंडल नागेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय के लिपिक आरती कुमारी द्वारा शिवजनम कुमार के संबंध में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि वे 1978 में हजारीबाग प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय में योगदान दिए और 1990 से 31 दिसंबर 2018 तक मगध प्रमंडल, गया के कार्यालय में कार्यरत रहें। उनके बारे में बताया गया कि उनका कार्य सराहनीय रहा एवं वे एक व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। इस अवसर पर उप निदेशक, जनसंपर्क, नागेंद्र कुमार गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं भागवत गीता प्रदान कर शिवजन्म कुमार को सम्मानित किया तथा उनके कार्यशैली की प्रसंशा करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यालय के लिपिक दिनेश कुमार ने भी शिवजनम के अच्छे व्यक्तित्व की चर्चा की। इस अवसर मगध प्रमंडल के गोपनीय प्रशाखा के आशुलिपिक हरि कीर्तन प्रसाद, आनंद कुमार, स्थापना शाखा के अरुण कुमार ने कहा वे कर्मठ एवं कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे।