प्लास्टिक और थर्माकोल पर्यावरण के लिए घातक- डीएम

*प्लास्टिक और थर्माकोल पर्यावरण के लिए घातक- डीएम*

गया : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला शाखा गया द्वारा बोधगया में प्लास्टिक बैग बहिष्कार रैली निकाली गयी। जिले के विभिन्न स्कूलों से आए स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि प्लास्टिक और थर्माकोल दोनों पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जनक है इसलिए इसका सामाजिक तौर पर बहिष्कार किया जाना आवश्यक है। वैसे सरकार ने भी इसे 23 दिसंबर के बाद पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। इस तारीख के बाद उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे तथा स्काउट/गाइड की सूचना पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक खतरनाक है और इसके बहिष्कार का संकल्प यदि आप लेते हैं तथा अपने अभिभावकों को भी प्रेरित करते हैं तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। पितृपक्ष के दौरान स्काउट/ गाइड द्वारा सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

रैली स्थल प्राथमिक कन्या उच्च विद्यालय, बोधगया में जिला सचिव भारत स्काउट/गाइड के प्रदीप पांडे ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्काउट/गाइड ने जनरल सेल्यूट से स्वागत किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला सचिव ने रैली को रवाना किया तथा रैली बोधगया के विभिन्न मार्गो से होते हुए 80 फीट बुद्ध मूर्ति के पास पहुंची जहां मंदिर के प्रबंधक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। रैली में ओपन माइंड बिरला स्कूल, मॉडर्न स्कूल, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, महावीर स्कूल के स्काउट/गाइड, शिविर प्रधान अवधेश कुमार, अभिनंदन कुमार, दीपक कुमार एवं सना परवीन आदि ने भाग लिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!