गया : गांधी मैदान स्थित मगध फिटनेस सेंटर (जिम पॉइंट) का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पूर्व जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा शीला पट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस फिटनेस सेंटर के खुल जाने से यहां के युवाओं, महिलाओं एवं पदाधिकारियों के लिए यह एक सुनहरा फिटनेस सेंटर हैं। यहां लोग आकर , अपने जिम पॉइंट में आकर जिम कर, खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।
उन्होंने कहा की इस फिटनेस सेंटर को आधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां अनेक प्रकार की जिम उपकरण की व्यवस्था की गई है। फिटनेस सेंटर को वातानुकूलित बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस फिटनेस सेंटर के रखरखाव हेतु एक प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा तथा मेंबर शिप के लिए कुछ राशि निर्धारित की जाएगी ताकि इसका रखरखाव एवं साफ-सफाई अच्छी गुणवत्ता से हो सके। उन्होंने कहा कि पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग समय निर्धारण किया जाएगा। इस फिटनेस सेंटर में दो टॉयलेट बनाए गए हैं, जो 1 पुरुष तथा 1 महिला के लिए सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने युवा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस फिटनेस सेंटर के संचालन में सहयोग करते हुए नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करावे। फिटनेस सेंटर की सुरक्षा हेतु गृह रक्षा वाहिनी के दो होमगार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने साफ सफाई हेतु नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार को सफाई कर्मी द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई करवाते रहने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर जिला वन पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सहायक समाहर्ता श्री सौरभ सुमन यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु 09 (nine) आईएएस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा श्री शैलेश दास, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री शमीम अंसारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गया, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता श्री शाहबाज खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
– AnjNewsMedia