गया : सुबह जिला पदाधिकारी गया के निर्देश पर फल्गु नदी में हो रहे अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा निमचक बथानी एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बथानी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम द्वारा खिजरसराय और बेलागंज के विभिन्न नदी घाटों पर छापेमारी की गयी. अचानक की गयी छापेमारी से बालू माफियाओँ मे हड़कंप मच गया
इस क्रम मे बेलागंज के श्रीपुर और पिपरा गावों के आस पास इन बालू मफियओँ द्वारा डंप किये गये बालू को जब्त करते हुए इस अवैध कारोबार में लगे लोगों के साथ जमीन मालिक जो इस खेल में शामिल होकर अपनी जमीन ऐसे कारोबार के लिये दे रहे हैं. ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर इन लोगों के विरुद्ध कारवाई का निर्देश अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा खनन निरीक्षक को दिया गया. मौके पर नौ हजार घन फ़ीट बालू भी जब्त किया गया
नदी के बीच मे छाये घने कोहरे का लाभ उठाकर बालू माफिया अपने ट्रैकटर को नदी के बाहर पास की झारियों में छिपाने मे सफल रहे.
– AnjNewsMedia