बाल संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का डीएम ने की शुभारंभ

*प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के 16 जिले के प्रतिभागी भाग ली*

गया : बाल संरक्षण एवं बच्चों के सुरक्षा संबंधी विषय पर बाल देखभाल संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के कर्मियों/पदाधिकारियों हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान, नई दिल्ली द्वारा गया जिला के होटल रॉयल सूर्या में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा संबंधी विषय पर बाल देखभाल संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों के कर्मियों हेतु दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व उप निदेशक, निप्सिड दिल्ली द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर जिलाधिकारी का हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के 16 जिलों ने भाग लिया जिनमें शेखपुरा, जमुई, नालंदा, बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, सहरसा, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, पटना के बालगृह, बालिका गृह एवं पर्यवेक्षण गृह के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालगृह, बालिका गृह एवं पर्यवेक्षण गृह से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई तथा बेहतर कार्य करने के उपायों पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आए उप निदेशक, निप्सीड डॉ0 संघमैत्री, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई राजन कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, यूनिसेफ के परामर्शी मोहम्मद शाहिद यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!