मोबाईल से कॉल कर करें बिजली की गड़बड़ी ठीक करने की शिकायत
बिजली संकट निराकरण कॉल सेंटर |
गया : गया शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्या के निराकरण हेतु विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अवर प्रमंडल स्तर पर 24 x7 कार्यरत फ्यूज कॉल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा की गयी शिकायतों का 24×7 कार्यरत गैंग द्वारा निराकरण किया जाएगा।
(क) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, पावर हाउस (गांधी मैदान) के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र *फ्यूज कॉल नंबर 92625 95905*
शिवपुरी कॉलोनी, करीमगंज, सिबली कॉलोनी, सेवानगर, गांधी मैदान, नगमतिया, स्वराजपुरी रोड, दुल्हिनगंज, मखलौटगंज, बनिया पोखर, मुस्तफाबाद, एपी कॉलोनी, चिरैयाटांड़, गया कॉलेज मोड़, रामपुर, चाणक्यपुरी, काशीनाथ मोड़, नूर कंपाउंड, सिविल लाइन, अंबेडकर मार्केट, डीएम ऑफिस, दुर्गाबाड़ी, केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड छत्ता मस्जिद तक, रामना रोड, अलीगंज, मगध कॉलोनी, इस्लामगंज, कटारी, सेंट्रल जेल, सिकड़िया मोड़, चंदौती, बाजार समिति, हनुमान नगर, शास्त्री नगर, सोहन बिगहा।
(ख) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, गोल पत्थर के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र *फ्यूज कॉल नंबर 92625 95906*
छत्ता मस्जिद, के पी रोड, जीबी रोड, आजाद पार्क, न्यू गोदाम, पुरानी गोदाम, स्टेशन, टावर चौक, पंचायती अखाड़ा, पटना-गया रोड, कॉटन मिल, बागेश्वरी, डेल्हा, खरखुरा, एफसीआई गोदाम।
(ग) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, चांदचौरा के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र *फ्यूज कॉल नंबर 92625 95907*
दंडीबाग, घुघड़ीटांड़, मारनपुर, अक्षयवट, मंगलागौरी, गोदावरी, शहमीर तक्या, कालीबाड़ी, राजेंद्र आश्रम, टील्हा, महावीर स्थान, विष्णुपद, चांदचौड़ा, रामसागर, नादरागंज, नावागढ़ी, केंदुई, केंदुआ, ख़िरीयावां, पंतनगर, खटकाचक, नैली, कोसडीहरा, पुलिस लाइन, बंगाली कॉलोनी, गैवलबीगहा, जयप्रकाश नगर, मोहन नगर, रामचंद्र भवन, मौलाना मस्जिद, बस स्टैंड, न्यू एरिया, नूतन नगर, कोयरीबारी, पितामहेश्वर, मल्हाटोली ब्राह्मणी घाट, पहाड़पुर, हरिओ, दुबहल, एयरपोर्ट के सामने का क्षेत्र, एकता कॉलोनी, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, ए टी गेट, सीयाडी, चौरहर, विष्णुगंज, चपरदह, बिशुनपुरा, एवं पांच नंबर फीडर के संबंधित गांव।
(घ) गया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बोधगया के अंतर्गत संबंधित क्षेत्र *फ्यूज कॉल नंबर 92625 95908*
नावा, गफा खुर्द, कन्हौल, मोराटाल, बकरौर, बसाढ़ी, ईलरा, पड़रिया, मोचारिम, शेखवाड़ा, अगिया, बारा, कुरमावा, इटरा, झिकटिया, मोरा मर्दाना, सूर्यपुरा, अमवा, पचछटठी, मगध विश्वविद्यालय, भागलपुर, मस्तीपुर, तारीडीह।