गया : बिहार केसरी महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह की 60 वी पुण्यतिथि लखीबाग में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया के आवास पर मनाई गई। इस अवसर पर जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिहार के श्री कृष्ण सिंह का जन्म 21 अक्टूबर 18 87 को बिहार के नवादा जिले के खन्वा में हुआ था उनका पैतृक गांव मौर्य उस समय मुंगेर जिला बरबीघा था जो अब शेखपुरा जिले का हिस्सा है। श्री कृष्ण बाबू सादगी से भरे थे और कर्मठ थे।
श्री बाबू के 10 वर्षों के शासनकाल में बिहार में उद्योग कृषि शिक्षा सिंचाई स्वास्थ एवं सामाजिक क्षेत्र में काफी विकास हुआ। आजाद भारत का पहला खाद कारखाना सिंदरी हुआ बरौनी में आयल रिफाइनरी देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट बोकारो में एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड गड़हरा पूसा का एग्रीकल्चर कॉलेज भागलपुर रांची विश्वविद्यालय जैसे अनगिनत उदाहरण है जो श्री बाबू के कार्यकाल में हुआ संसद द्वारा नियुक्त फोर्ड फाउंडेशन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अपनी रिपोर्ट में बिहार को देश का सबसे बेहतर राज माना था। बिहार के विकास में अतुलनीय अद्वितीय वह स्मरणीय योगदान को तमाम बिहार याद करते रहेंगे आज इस 60 वी पुण्यतिथि पर बिहार केसरी श्री बाबू को शत-शत नमन। इस पुण्यतिथि के अवसर पर मुकेश नारायण निरंजन कुमार शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार प्रमोद शर्मा संजय शर्मा सतीश वर्मा इत्यादि मौजूद थे।
➖AnjNewsMedia