बिहार के सभी स्कूल 22 जून तक बंद

शिक्षा विभाग ने जारी की आदेश

सूबे के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों
Advertisement

के नर्सरी से 12वीं तक की कक्षा स्थगित

बिहार में प्रचंड गर्मी,भीषण गर्म लू को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ा दी गई। शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है कि सूबे के सभी सरकारी स्कूल 22 जून तक बंद रहेंगे। इन दिनों बिहार सूबे में प्रचंड गर्मी और गर्म हवा चल रही है।ऐसे में फ़िलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम दिख रही है।  गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 22 जून तक सभी सरकारी स्कूलों को बंद किया गया है। क्योंकि बिहार सूबे में इन दिनों हीट वेव चल रही है। मौसम के बिगड़े मियाज को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद का आदेश निर्गत किया है। जो स्कूली बच्चों की सेहत के लिए जरुरी एहतियात है। यह एडवाइजरी शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल हित में जारी है।

गया जिले में लू एवं भीषण गर्मी को लेकर

नर्सरी से 12वीं तक की कक्षा स्थगित : डीईओ

गया : भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए शिक्षा विभाग, बिहार ने आदेश जारी कर सूबे के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के नर्सरी से 12वीं तक की कक्षा को 22 जून 2019 तक स्थगित कर दी है। यानी सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य 23 जून के उपरांत प्रारंभ होगा। मध्य, उच्च विद्यालय एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय में अन्य कार्य पूर्ववत चलता रहेगा । शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में गया जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए गया जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!