बिहार सरकार की सर्विसेज़ प्लस सेवा शुरू


बिहारवासी घर बैठे बनाएँ जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र

गया जिले में सर्विसेज़ प्लस की सेवा शुरू
Advertisement

डिजिटल तरीक़े की आधुनिक सुविधा सर्विसेज़ प्लस शुरू होने से आमजनों में खुशी


बिहार सरकार की नई योजना ‘सर्विसेज़ प्लस’ के जरीय ऑन लाईन आवेदन आरंभ

बिहार सरकार की नई योजना सर्विसेज़ प्लस की सेवा शुरू
‘सर्विसेज़ प्लस’ के जरीय ऑन लाईन आवेदन आरंभ
सरकार की नई योजना है ‘सर्विसेज़ प्लस’। जिसके जरीय घर बैठे लोग जाति, आवासीय और आय प्रमाण- पत्र बनवा सकते हैं। जिससे आमजनों को प्रखंड कार्यालय की चक्कर काटने से मुक्ति मिली है। समझो, मुश्किल भरा झंझट से छुटकारा। जो आमजनों के लिए डिजिटल तरीक़े की आधुनिक सुविधा है। अब लोग घर बैठे अपना प्रमाण- पत्र जैसे जाति, आवासीय एवं आय ख़ुद ऑन लाईन आवेदन कर बनवा कर, उपयोग में ला सकते हैं। ऐसी सुविधा बिहार सरकार ने बिहारवासियों को मुहैया कराई है। जो बिहार में सफलतापूर्वक लागू हो चुका है। सर्विसेज़ प्लस की सेवा के जरीय लोग ऑन लाईन आवेदन घर बैठे कर रहे हैं। आमजनों के लिए बिहार सरकार की ओर से यह बड़ी सहुलियत वाली सुविधा है। बिहार सरकार की ‘सर्विसेज़ प्लस’ सेवा सबसे अलग और बेहतररीन है। प्रदेश के गया जिले के वजीरगंज प्रखंड में यह सेवा बहाल हो चुका है।
जाहिर हो जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण- पत्र निर्गत करने की नई व्यवस्था है। ज्ञात हो ऑन लाईन आवेदकों को उनके ई- मेल पर जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण- पत्र निर्गत होगा। जो सहज और सहुलियत भरा है। विदित हो जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल स्मार्ट प्रमाण-पत्र निर्गत करने की योजना शुरू हो चुका है, जो जनहितकारी है। यह आधुनिक व्यवस्था लोगों को भा रहा है, क्योंकि जनहितकारी है। लोग घर बैठे ख़ुद बनवा ले रहे हैं जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र। बिहार सरकार की नई योजना है ‘सर्विसेज़ प्लस’ जिसकी सेवा से आवेदकों में ख़ुश हैं। इस माध्यम से आवेदक स्वयं अपना आवेदन ऑन लाईन कर बनवा रहे हैं खुद का प्रमाण- पत्र। अब वह प्रमाण- पत्र, उन आवेदकों के ई- मेल पर निर्गत होता है। जो झंझट मुक्त, सहज- सहुलियत भरा व्यवस्था है। वह प्रमाण- पत्र सीईओ के डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त होता है।
बिहार सरकार की नई योजना सर्विसेज़ प्लस की सेवा शुरू
बिहार में “सर्विसेज़ प्लस” सेवा
जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए ‘डिजिटल स्मार्ट प्रमाण- पत्र’ निर्गत करने की आधुनिक नवीनत्म व्यवस्था लाभकारी साबित हो रहा है। ज्ञात हो उक्त तीनों प्रमाण पत्र लोगों के लिए अति अनिवार्य है। इस व्यवस्था से आमजनों की समस्या का निदान निकल गया है। जो आमजनों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। जो बदलते दौर की दुरूस्त व्यवस्था है। उक्त तीनों प्रमाण- पत्र बनवाने में लोगों को काफी कठिनाई होती थी। बिहार सरकार की आधुनिक नवीनत्म व्यवस्था धरातल पर उतर चुका है। जिले में सर्विसेज़ प्लस सेवा का शुभारंभ हो चुका है। जिससे आमजनों की समस्या का सहज समाधान निकला है। जिससे आवेदक झंझट मुक्त हुए हैं। वहीं प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है। जो लोक सेवाओं  का अधिकार के तहत है। विदित हो उक्त तीनों प्रमाण पत्र बनवाने में आवेदकों को भारी मुश्किल से गुज़रना पड़ता था। जो अब सर्विसेज़ प्लस की नई सुविधा से सहज हो चुका है। जो बदलते दौर की नई व्यवस्था है ही, आधुनिक भी। सच, बिहार बदल रहा है, डिजिटल हो रहा है।

-अक्षरजीवी अशोक कुमार अंज की लेखनी से
कुछ खास, ज़रा हट के

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!