बिहार सूबे का नव नियुक्त डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय
|
बिहार सूबे का डीजीपी बने गुप्तेश्वर पाण्डेय। डीजीपी श्री पाण्डेय 1987 बैच के आईपीएस है।आईपीएस गुप्तेश्वर पाण्डेय बिहार के नव नियुक्त डीजीपी हैं। फिलवक्त डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। ज्ञात हो वे डीजी बिहार पुलिस अकादमी के पद भी संभाल रहे थे। बिहार सरकार उन्हें डीजीपी के पद पर तैनात की है। वे डीजीपी केएस द्विवेदी का स्थान लिए हैं। जाहिर हो श्री द्विवेदी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। डीजीपी का कमान संभाले गुप्तेश्वर पाण्डेय कर्मठ तथा ईमानदार छवि के अधिकारी हैं हीं, कड़क भी। अब उनके नेतृत्व में बिहार अपराध मुक्त बनेगा। उनसे बिहारवासियों में शांति- सद्भाव की नई उम्मीद जगा है।