बिहार में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएँ
अबकी फिल्म शूटिंग के लिए दिखी बिहार सरकार की विशेष इच्छाशक्ति
Advertisement
बिहार में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार तत्पर
फिल्मों के निर्माता- निर्देशकों को वित्तीय सहायता सहित शूटिंग सुविधाओं के साथ बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए किया आमंत्रित : सचिव बन्दना प्रेयशी
![]() |
बिहार कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव बंदना प्रेयशी |
गया : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (NFDC), कंपनी अधिनियम के तहत 1975 में स्थापित एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। जो अन्य उद्यमों से बिल्कुल भिन्न है।
ज्ञात हो बिहार में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएँ हैं। अबकी बिहार सरकार की विशेष इच्छाशक्ति फिल्म शूटिंग के लिए दिख रही है। बिहार में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार तत्पर दिख रही है।
यही वजह है कि सरकार की सचिव बंदना प्रेयशी ने एनएफडीसी द्वारा चुनी गई 20 फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों को वित्तीय सहायता सहित शूटिंग सुविधाओं के बदले बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है। जो सरकार की बेहतर पहलों में से एक है।
कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव श्रीमती बंदना प्रेयशी ने फिल्म निर्माता- निर्देशकों की हौसला अफ़्जाई की है। सच, वित्तीय सहायता की मदद से निर्माता- निर्देशकों की नज़रिया बदलेगी, और वे बिहार में शूटिंग के लिए अग्रसर होंगे।
बिहार में फिल्म उद्योग के लिए संभावनाएँ बहुतो है परंतु इच्छाशक्ति की भारी कमी है। यही वजह है कि बिहार में फिल्म की शूटिंग अधर में लटकी है।
![]() |
बिहार सूबे के कला, संस्कृति, युवा विभाग के सचिव, IAS प्रेयशी |
इस बार गोवा फिल्म फ़ेस्टिवल से आईएएस (IAS) सह बिहार सरकार के कला, संस्कृति विभाग के सचिव बंदना प्रेयशी ने अपने दम पर दमदार बनाने की पूरी कोशिश की हैं।
बिहार सरकार ने फिल्म निर्माण एवं शूटिंग के लिए प्रयासरत है। जो फिल्म उद्योग के लिए अच्छी खबर है। अब बिहार में फिल्म शूटिंग होगी, संभावना ऐसी। सरकार की सचिव प्रेयशी ने बिहार में फिल्म शूटिंग की घोषणा कर के फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में जान फूँक दी हैं। जिससे अब शूटिंग में जान आ जाएगी।
![]() |
अशोक कुमार अंज स्क्रीनप्ले राइटर, Filmstar, फ़िल्मी पत्रकारबाबू |
जिससे फिल्म के क्षेत्र में बिहार की तस्वीर बदलेगी। बिहार कला, संस्कृति विभाग के सचिव बंदना प्रेयशी ने गोवा फिल्म फ़ेस्टिवल में अपनी मंशा साफ कर दी। जो बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतरीन कदम है। आगे देखना है कि फिल्मों के कितने निर्माता- निर्देशकों को सचिव प्रेयशी की यह घोषणा लुभा पाती है।
इस मसले पर उन्होंने ट्विट के जरीय भी कहीं हैं :-
![]() |
anjnewsmedia |
गोवा : बंदना प्रेयशी, आईएएस, सचिव, कला, संस्कृति और युवा विभाग, सरकार। बिहार सरकार ने सह-निर्माण बाजार के लिए एनएफडीसी द्वारा चुनी गई 20 फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों को वित्तीय सहायता और शूटिंग सुविधाओं के बदले बिहार में अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है।
➖हथौड़ा मार Exclusive Report ! AnjNewsMedia Presentation