गया : बुद्ध के ज्ञानस्थली बोद्धिवृक्ष की छांव में दो बड़े भाई का आशीर्वाद मैंने प्राप्त किया। आकाशवाणी पटना के सहायक निदेशक डा. किशोर सिन्हा तथा महाराष्ट्र, पुणे आकाशवाणी के सेवानिवृत सहायक निदेशक सह वरिष्ठ कवि- मीडिया विशेषज्ञ डा. सुनील केशव देवधर जी का। यह सौभाग्य प्राप्त कर हर्षित लेखक- फिल्मी पत्रकारबाबू अशोक कुमार अंज। आशीर्वाद प्राप्त कर साहित्य सृजन और फिल्म के क्षेत्र में कुछ नया करने का इरादा…।
Advertisement