बेलागंज के संभावित उम्मीदवार चंदन

बेलागंज से चन्दन को मिला जदयू उम्मीदवारी की हरी-झंडी 

अबकी बेलागंज में युवा की बारी 
Advertisement

जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय के प्रदेश प्रवक्ता यह संगठन प्रभारी नालंदा,अरवल एवं गया एवं जनता दल यूनाइटेड बेलागंज के संभावित उम्मीदवार चन्दन यादव ने बेलागंज के नगर प्रखंड के कई पंचायतों में  क्षेत्र भ्रमण एवं जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों के समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी से बात किया एवं समस्या को समय रहते निराकरण करने का आश्वासन दिया, नगर प्रखंड के नैली पंचायत के जनता दल यू के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड महामंत्री अनिल कुमार सिंह एवं पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जदयू के साथियों और सैंकड़ो ग्रामीणों ने यादव का बढ़-चढ़कर स्वागत किया । वही दुभाल में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बिभूति सिंह जी ने अपने सहयोगियों के साथ यादव का स्वागत किया। 

बेलागंज के संभावित उम्मीदवार चंदन, AnjNewsMedia, Belaganj's potential candidate Chandan Yadav
बेलागंज के संभावित प्रत्याशी चंदन यादव वार्ता करते  


यादव ने सभी के आग्रह किया कि बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं जो विकास से अछूता हैं, सभी क्षेत्र में नेता नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों पहुंचे है और सभी से समर्थन मांगते हुए कहा कि आप सभी  का सहयोग और स्नेह बना हुआ हैं और इसे मजबूती से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने नेता नीतीश कुमार पर बनाये रखने के जरूरत है 

कि बिहार में विकास में कार्य बढ़ता रहें और यादव ने कहा कि आगामी 6 तारीख मुख्यमंत्री आप सभी से वर्चुअल संवाद करेंगे आप सभी पूरी मजबूती के साथ इसे सफल बनायें और जो भी जरूरी हैं वो कदम उठाए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मुख्यमंत्री का संवाद पहुंच सके और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो और दूसरे को लाभान्वित कर सकें ।

यादव ने गया जिला जदयू जिला अध्यक्ष के साथ सभी जदयू प्रखण्ड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया की गया जिला एक नंबर पर हैं बिहार के सभी जिलों आगामी 6 तारीख को मुख्यमंत्री के संवाद के लिए लोगों को जोड़ा गया हैं, पूरा गया जिला जदयू और सभी लोग जो इस वर्चुअल संवाद में भाग लेंगे सभी का हृदय से हम आभार व्यक्ति करते हैं

जदयू प्रदेश नेतृत्व से चन्दन यादव को बेलागंज विधानसभा के जदयू उम्मीदवार बनाये जाने के आश्वासन से सामाजिक कार्यकर्ताओं और  गया जिला जदयू में उत्साह।


जनता दल यूनाइटेड,बिहार नगर निकाय के प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी गया,नालंदा एवं अरवल चन्दन यादव के गया आगमन पर जदयू नेताओं से बढ़-चढ़ का स्वागत किया एवं जदयू के प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया कि बेलागंज विधानसभा को ले कर युवा, स्वच्छ छवि, शिक्षित और सभी को साथ ले कर चलने वाले संघर्षशील , पार्टी और नेता के साथ – साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध मजबूत नेता चन्दन यादव को आश्वासन दिया गया हैं।

यादव के बेलागंज विधानसभा में उम्मीदवारी को ले कर अलग-अलग स्तर से युवा, किसान, नॉजवान, महिला, सभी वर्ग के लोग अपने नेता नीतीश कुमार से मांग कर रहे थे।

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र सिमा पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बोधगया प्रभारी, विनय यादव, पिन्टू यादव , युवा जदयू नेता मो०जैकी अहमद, राजेश यादव एवं अन्य जदयू नेताओं ने यादव का स्वागत किया वही चकन्द में यादव का स्वागत जदयू नेता चन्दन शेखर, शशि  चौधरी, शुभम चौधरी, मुन्ना यादव, गोविंद यादव, कुन्दन कुमार एवं अन्य जदयू के साथियों ने किया, एवं गया पहुंचे पर मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ पर

जदयू के नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सब्बीर हैदर “राजा”, महानगर अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष रणधीर यादव, राजू पाठक, सरस कुशवाहा, नीरज कुमार रॉय, मो०दानिश आलम, अंजय यादव, सन्नी कुमार, अनूप चंद्रवंशी, आकाश, आदित्य सिंह उर्फ बाबल, सन्नी सिंह, सागर कुमार, विजय कुशवाहा, संगम कुमार, राजा यादव, धीरज कुमार, विकास कुमार, विजय यादव, वैकुण्ठ प्रसाद यादव, उदय यादव, मो०गुड्डू अंसारी, मो० इकराम अंसारी, कामेश्वर यादव, ॐ प्रकाश सोलंकी, मुकेश कुमार, मिथलेश यादव, आलोक नयन, अश्विन चंद्रवंशी, सागर यादव, कुंदन यादव एवं अन्य जदयू और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर स्वागत किया ।

सभी क्षेत्र वासियों ने एक सुर में कहा कि बेलागंज की धरती पर जो 25 वर्षों से नहीं हुआ हैं और क्षेत्र का विकास प्रभावित हैं उसे यादव की कुशल नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमता ही तोड़ सकती हैं और बेलागंज में विकास का किरण ला सकते हैं, इनके प्रति पूरे क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों में विश्वास हैं।

सभी का यादव ने हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आप सभी के विश्वास से ही बेलागंज के सभी क्षेत्रों का विकास हो सकेगा, आप सभी ने बिहार के विकास पुरुष पर विश्वास बनाया हैं आगे भी बनाये रखें आने वाले चुनाव में सब ठीक कर लिया जाएगा ।

-@AnjNewsMedia-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!