मेधावी छात्रों को प्रदान की पोशाक राशि
पटना : बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने बसंतपंचमी- सरस्वती पूजा के अवसर पर बसंतोत्सव का आयोजन किया। रिटायर्ड बैंक अधिकारियों ने ‘”चलो कुछ दूसरों के लिए जीते हैं” मुहिम के तहत मेघावी भी बच्चों की पढ़ाई के लिए पोशाक एवं राशि प्रदान की। वहीं बच्चों के लिए गणित विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
बसंतपंचमी- सरस्वती पूजा अवसर |
अवकाश प्राप्त बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ के वाइस चेयरमैन अमरेंद्र कुमार ने छात्रों को जीवन में सफलता के टिप्स दिया। उन्होंने कहा पढ़ाई ही सफलता की कुंजी है, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है। आप पढ़ाई में जीतोड़ मेहनत करें। निश्चित भविष्य उज्ज्वल होगा। संघ के अध्यक्ष उमेश तिवारी ने कहा गणित से बच्चों को डरने की जरूरत नहीं। गणित काफी रोचक विषय है। बस, पढ़ाई में मन लगाएं। संघ के महासचिव एच एन अग्रवाल सहित संजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, ज्योति शंकर वर्मा,अखिलेश, विजय, सरिता व अन्य सदस्य मौजूद थे।
मां शारदे की पूजा
शारदे की पूजा |
पटना भतखोरा बाबुआन टोल में मां शारदे की पूजा धूमधाम से हुई। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद प्रभाकर ने भाग लिया। पूजा कार्यक्रम के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कीर्तन भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य रजनीश कुमार उर्फ बम बम, अवकाश प्राप्त अभियंता बुद्धेश्वर प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत सिंह आदि बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शारदे की पूजा एवं प्रतिष्ठान श्रद्धापूर्वक हुआ।
– AnjNewsMedia