*बोधगया के लिए वाहनों के भाड़ा निर्धारण बैठक*
*Freight Schedule for Vehicles for Bodh Gaya*
गया : अनुमंडल पदाधिकारी सूरज प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में बोधगया के ट्रैफिक प्लान एवं वाहनों के भाड़ा निर्धारण को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ई- रिक्शा चालक संघ के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि महाबोधि बिहार के समीप एक बार में 50 से अधिक ई-रिक्शा न लगने पाये, इसके लिए उचित व्यवस्था करें। साथ ही नोड -वन से महाबोधि विहार तक ढाई सौ से अधिक ई-रिक्शा का परिचालन न हो। तथा नोड वन से महाबोधि विहार तक के लिए प्रति यात्री 10 रुपये भाड़ा निर्धारित किया गया जबकि रिजर्व ई-रिक्सा के लिए 50 रुपये भाड़ा निर्धारित किया गया। दोमुहान से महाबोधि विहार तक के लिए रिजर्व ई रिक्सा के लिए 80 रुपये भाड़ा निर्धारित किया गया। दोमुहान से नोड वन तक 250 ई-रिक्शा चलेगा। विगत दिन ई रिक्शा चालकों द्वारा एक यात्री के परिवार के साथ मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए उन्हें हिदायत दी गई चालकों को इससे अवगत कराते हुए उनमें सुधार लावें अन्यथा आगे इस तरह की घटना होने पर संबंधित ई-रिक्शा की जब्ती कर ली जाएगी। बोधगया के गॉइड के लिए नारंगी रंग का हाफ स्लीव जैकेट जिसपर गॉइड लिखा होगा पहनना अनिवार्य होगा तथा महाबोधि मंदिर में फोटोग्राफर के लिए पहचान पत्र के साथ हाफ कला जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाबोधि मंदिर के सामने, गांधी मूर्ति और कालचक्र मैदान के क्षेत्र को नगर पंचायत बोधगया द्वारा अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। वेंडिंग जोन के निर्णय हेतु अलग से एक बैठक की जायेगी। बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया,अंचलाधिकारी बोधगया, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बोधगया, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, इंस्पेक्टर यातायात, मोटर वाहन संघ एवं ई-रिक्शा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।