बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट ट्रेवल मार्ट कल


अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट ट्रेवल मार्ट की तैयारी पूरी
Advertisement

गया : बोधगया में आयोजित होने वाली द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट ट्रेवल मार्ट और एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपेरेटर्स अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सम्बंध में एक प्रेसवार्ता की गई। इस प्रेसवार्ता को एसोसिएशन के महासचिव सह भारत सरकार के टुरिज्म विभाग के मनोनीत सलाहकार कौलेश कुमार तथा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार ने सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में वक्ता द्वय ने बुद्धिस्ट सर्किट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

बोधगया में अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिष्ट ट्रेवल मार्ट कल, AnjNewsMedia
अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल मार्ट के लिए प्रेसवार्ता में शामिल कौलेश तथा सुदामा 

वार्ता के क्रम में सुदामा कुमार ने बोधगया पटना और बोधगया राजगीर-नालन्दा के सड़क की बदहाली पर भी प्रकाश डाला जिसकी जर्जर स्थिति में विगत कई वर्षों से कोई सुधार नही हुआ है। साथ ही उन्होंने बोधगया के दर्शनीय स्थलों और राजगीर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनसुविधाओं के अभाव को भी इंगित किया जिससे बिहार आनेवाले पर्यटकों को आएदिन रूबरू होना पड़ता है। वक्ता द्वय ने प्रत्यक्ष रूप से बिहार के पर्यटन विभाग और बिहार सरकार को इस उदासीनता के लिए जिम्मेवार बताया। सुदामा कुमार ने बताया कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं परन्तु  सरकार की सही नीति के अभाव में उसका समुचित दोहन नही हो पा रहा है जिससे यहां के मूल निवासियों का व्यापार भी धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है जिसका अनुचित लाभ धर्म की आड़ में होटल जैसी सुविधाओं से सुसज्जित विदेशी मोनास्ट्री उठा रहे हैं और विदेशी मुद्रा के रूप में उनके माध्यम से बड़े पैमाने पर यहां से मनी लॉन्ड्रिंग को बढ़ावा मिल रहा है जिसकी रोकथाम बिहार की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए जरूरी है।  इस सम्मेलन में बिहार में अवस्थित ज्ञानभूमि बोधगया, बुद्ध का सर्वप्रिय स्थान राजगीर, प्रथम भिक्षुणी के रूप में बुद्ध से दीक्षा प्राप्त कर धन्य होनेवाली आम्रपाली की जन्मभूमि वैशाली, बुद्धिस्ट पढ़ाई के अध्ययन स्थल के रूप में प्रणेता रहे पौराणिक नालन्दा विश्वविद्यालय,  केसरिया वगैरह में पर्यटक बहुतायत संख्या में कैसे पधारें और उनके आने का लाभ कैसे स्थानीय निवासियों को मिले खासकर उन सब विषयों पर कल से होनेवाले सम्मेलन के दौरान गहन विचार विमर्श किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन अपराह्न साढ़े तीन बजे बोधगया के होटल सिद्धार्थ बिहार में होगा जिसमे नेपाल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सी पी श्रेष्ठ, बुद्धिज्म फाउंडेशन वियतनाम के नयुगेन थी जुआन, आर वी सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर शशि होटल, पद्मश्री बुलु इमाम और विशिष्ट आमंत्रित गेस्ट और बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतर्गत ट्रेवल मार्ट का आयोजन सिद्धार्थ विहार होटल व अन्य सम्बंधित सभी कार्यक्रम होटल ऑक्स में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में 80 विदेशी एवम 200 से अधिक भारत के विभिन्न हिस्सों से लोग शिरकत करेंगे। जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार का पर्यटन विभाग भी आर्थिक सहयोग दे रही  है।- अंज न्यूज मीडिया प्रस्तुति 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!