*महापुरूष बुद्ध की बुद्धिस्थल सज़ा-धजा*
गया : महापुरूष कर्मयोगी बुद्ध के बुद्धिस्थली पधारे तिब्बती बौद्धधर्मगुरू दलाई लामा ने विश्वदाय महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में 24 से 31 दिसम्बर तक महात्मा बुद्ध की विशेष पूजा में करेंगे शिरकत। महामना बुद्ध की पूजा- अर्चना के लिए बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालूभक्तगण बोधगया पधारे हैं। धर्मगुरू दलाईलामा के कार्यक्रम के लिए वहाँ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। महाबोधि मंदिर में महापुरुष बुद्ध की विशेष पूजा- अर्चना के लिए पूरी तैयारी की गई है। बुद्ध की बुद्धिस्थल सज़ा-धजा है। वहाँ के धार्मिक वातावरण में भक्तों के बुद्धम् ! शरणम् ! गच्छामि गूँजायमान है। महानत्म बौद्धधर्म प्रचारक महामना महापुरूष बुद्ध के प्रति निष्ठा का भाव निवेदित करने में बौद्ध श्रद्धालुओं की वहाँ ताँता लगी है। विशेष-पूजा के दौरान हीं कालचक्र मैदान में तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा का धार्मिक शिक्षा रूपी प्रवचन का कार्यक्रम भी होना तय है।